हालात

राजस्थान: भारी बारिश से 4 जिलों के कई इलाके जलमग्न, सवाई माधोपुर में बाढ़ जैसे हालात, कई घर डूबे, IMD का अलर्ट

राजस्थान के सवाई माधोपुर में बाढ़ जैसे हालात हैं। खबरों के मुताबिक, सवाई माधोपुर में लगातार बारिश के कारण पल्ली पार इलाके में कई घर जलमग्न हो गए।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

राजस्थान में भारी बारिश से तबाही मची हुई है। सवाई माधोपुर, टोंक, कोटा और भीलवाड़ा जिलों में भारी बारिश से कई इलाके जलमग्न हो गए। सवाई माधोपुर में बाढ़ जैसे हालात हैं। खबरों के मुताबिक, सवाई माधोपुर में लगातार बारिश के कारण पल्ली पार इलाके में कई घर जलमग्न हो गए।

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

वहीं मौसम विभाग ने 4 जिलों (उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़) में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जयपुर स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, शुक्रवार सुबह तक पिछले चौबीस घंटे के दौरान सवाई माधोपुर तहसील में सबसे अधिक 254 मिलीमीटर (मिमी) बारिश दर्ज की गई।

Published: undefined

भारी बारिश से पुलिया ढहा

अधिकारियों ने बताया कि इसी तरह भारी बारिश के कारण एक पुलिया ढह जाने से राष्ट्रीय राजमार्ग-552 पर यातायात पूर्ण रूप से बाधित हो गया। उन्होंने बताया कि भीलवाड़ा के बिजोलिया में पिछले 24 घंटे में 170 मिलीमीटर बारिश के कारण पंचनपुरा बांध पर जलस्तर चेतावनी के निशान से ऊपर पहुंच गया और स्थानीय नदी भी उफान पर है।

कई इलाके जलमग्न, ग्रामीण इलाकों से संपर्क टूटा

उन्होंने बताया कि बूंदी के कापरेन कस्बे की कई निचली बस्तियां जलमग्न हो गईं और बढ़ते जलस्तर के कारण ग्रामीण इलाकों से संपर्क टूट गया। अधिकारियों ने बताया कि लगातार हो रही बारिश के कारण अजमेर में एक युवक बांध के पानी में डूब गया। वहीं जयपुर के चाकसू इलाके में मोटरसाइकिल सवार पति-पत्नी उफनती ढूंढ नदी में बह गये। पुलिस ने बताया कि स्थानीय लोगों ने पति को बचा लिया लेकिन पत्नी पानी की तेज धारा में बह गई।

Published: undefined

हालातों को देखते हुए स्कूलों में छुट्टी

सवाईमाधोपुर में भारी बारिश के चलते चारों तरफ जलभराव की स्थिति नजर आई। हालातों को देखते हुए स्कूलों में घोषित अवकाश किया गया। कक्षा 1 से 12 तक के छात्रों की छुट्टी घोषित की गई।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर तंज, 'किसान खाएगा लाठी-डंडा और खाद का संकट गहरायेगा'

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: अखिलेश यादव का बीजेपी सरकार पर हमला, कहा- BJP ने सत्ता का दुरुपयोग कर वोटों की डकैती की है

  • ,
  • अर्थतंत्र की खबरें: मोदी, पुतिन समेत दुनिया के 20 नेता एससीओ शिखर सम्मेलन में लेंगे भाग और सोना-चांदी खरीदना हुआ महंगा

  • ,
  • संजय राउत का दावा- उपराष्ट्रपति चुनाव से पहले NDA में घबराहट, आंध्र-तेलंगाना के सांसदों में बेचैनी ने बढ़ाई चिंता

  • ,
  • खेल: दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में दी पटखनी और इस स्पिनर ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लिया