हालात

बिहार के जहानाबाद में 2 साल की बच्ची की मौत को लेकर रविशंकर प्रसाद ने बोला झूठ, अधिकारी ने खोली पोल

एसडीओ के बयान के बाद यह बात साफ हो गई है कि रविशंकर प्रसाद ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान भारत बंद को लेकर गलतबयानी की और उनके इस झूठ की पोल बिहार में उनके गठबंधन की सरकार के ही एक अधिकारी ने खोल दी।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया जहानाबाद में 2 साल की बच्ची की मौत को लेकर रविशंकर प्रसाद ने बोला झूठ

बिहार के जहानाबाद में भारत बंद के दौरान एक बच्ची की मौत पर केंद्रीय कानून मंत्री के आरोपों को जहानाबाद के डीएम ने भी गलत बताया है। जहानाबाद डीएम आलोक रंजन घोष ने कहा है कि भारत बंद और इस बच्ची की मौत का कोई संबंध नहीं है, क्योंकि बच्ची के पिता ने खुद कहा है कि उनकी एंबुलेंस को कहीं नहीं रोका गया।

Published: 10 Sep 2018, 1:24 PM IST

इससे पहले जहानाबाद के एसडीओ परितोष कुमार ने उस खबर को गलत करार दिया है जिसमें कहा गया था कि भारत बंद के प्रदर्शन के दौरान दो साल की एक बीमार बच्ची की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि बच्ची की मौत भारत बंद या ट्रैफिक जाम से नहीं हुई, बल्कि परिवार वाले काफी देर से घर से निकले थे।

Published: 10 Sep 2018, 1:24 PM IST

इससे पहले मोदी सरकार में कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आरोप लगाया था कि भारत बंद के नाम पर जहानाबाद में एम्बुलेंस का रास्ता रोका गया, जिससे बच्ची की मौत हो गई।

Published: 10 Sep 2018, 1:24 PM IST

एसडीओ के बयान के बाद यह बात साफ हो गई है कि रविशंकर प्रसाद ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान भारत बंद को लेकर गलतबयानी की और उनके इस झूठ की पोल बिहार में उनके गठबंधन की सरकार के ही एक अधिकारी ने खोल दी।

Published: 10 Sep 2018, 1:24 PM IST

दूसरी तरफ भारत बंद पर बीजेपी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक विवादित ट्वीट किया गया जिसे बाद में डिलीट कर दिया गया। उस ट्वीट में कहा गया था कि भारत बंद में हुई हिंसा का हमें बहुत सुख है।

Published: 10 Sep 2018, 1:24 PM IST

फोटो: स्क्रीनशॉट

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 10 Sep 2018, 1:24 PM IST