हालात

बिहार में पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के खिलाफ सड़क पर उतरी आरजेडी, कांग्रेस ने भी जताया विरोध

कल बुधवार को छोड़ दें तो देश में लगातार 19 दिनों से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी हो रही है। इस बढ़ोतरी का आलम ये है कि देश में पहली बार कई राज्यों में डीजल की कीमत पेट्रोल से ज्यादा हो गई है, जिसका सीधा असर किसानों और आम लोगों पर पड़ने लगा है।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया 

देश भर में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार हो रही बेतहाशा बढ़ोतरी के खिलाफ बिहार में गुरुवार को जहां राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता और कार्यकर्ता सड़क पर उतर आए, वहीं कांग्रेस ने भी बढ़ी कीमतों को तत्काल वापस लेने की मांग की है।

बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के नेतृत्व में राज्य के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव और पार्टी के अन्य विधायकों ने गुरुवार को राजधानी पटना में पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी के खिलाफ साइकिल मार्च निकाला। पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास से शुरू हुआ यह साइकिल मार्च डाकबंगला चौराहे पर खत्म हुआ, जिसमें पार्टी के नेता और विधायकों ने भी हिस्सा लिया।

Published: undefined

पटना की सड़कों पर उतरे आरजेडी के ‘तेज भाइयों’ ने केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा और रस्सी से एक ट्रैक्टर को खींचकर अपना विरोध जताया। तेजस्वी ने कहा कि डीजल की कीमत बढ़ने से किसानों की आमदनी पर फर्क पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि पेट्रोल, डीजल के मूल्यों में हुई अभूतपूर्व मूल्य वृद्घि के बाद महंगाई बढ़ गई है। 'डबल इंजन' की सरकार को चाहिए कि तत्काल इस पर संज्ञान ले।

Published: undefined

वहीं, बिहार कांग्रेस ने भी तेल के दामों में बेतहाशा वृद्धि को लेकर विरोध दर्ज किया है। कांग्रेस ने सरकार से तत्काल मूल्य वृद्घि वापस लेने की मांग की है। बिहार युवक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ललन कुमार ने कहा कि कोरोना संक्रमण काल के दौरान सरकार ने पेट्रोल-डीजल की मूल्य वृद्घि की रफ्तार को भी 'अनलॉक' कर रखा है, जिससे लोगों को महंगाई झेलनी पड़ रही है। कोरोना काल में लोग पहले से परेशान हैं और ऊपर से इस महंगाई के कारण लोग अब कराह रहे हैं। उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि मूल्य वृद्धि वापस नहीं ली गई तो कांग्रेस के कार्यकर्ता सड़क पर उतरकर आंदोलन करने को बाध्य होंगे।

Published: undefined

उल्लेखनीय है कि कल (बुधवार) को छोड़ दें तो देश में लगातार 19 दिनों से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी हो रही है। इस बढ़ोतरी का आलम ये है कि देश में पहली बार कई राज्यों में डीजल की कीमत पेट्रोल से ज्यादा हो गई है, जिसका सीधा असर किसानों और आम लोगों पर पड़ने लगा है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined