हालात

आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार ने कहा, लोग बंद करें बीफ खाना, रुक जाएंगी मॉब लिंचिंग की घटनाएं

इंद्रेश कुमार से पहले अलवर लिंचिंग के सवाल पर बीजेपी नेता विनय कटियार ने भी विवादित बयान दिया। उन्होंने कहा कि मुस्लिम गाय को न छुएं। उन्होंने कहा कि जब मुसलमानों को पता है कि गाय को लेकर एक समुदाय उग्र हो गया है तो वे गाय को आखिर क्यों छूते हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार

गाय के नाम पर देश भर में लोगों की हत्याएं की जा रही हैं। इन्हें रोकने की कोशिश करने के बजाय आरएसएस और बीजेपी के नेता विवादित बयान दे रहे हैं। बीजेपी नेता विनय कटियार के बाद आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार ने मॉब लिंचिंग को लेकर विवादित बयान दिय है। मीडिया द्वारा अलवर मॉलिंचिंग पर पूछे गए सवाल के जवाब में इंद्रेश कुमार ने कहा कि लोग गाय का मीट खाना बंद कर दें तो इस तरह की अघटनाएं अपने आप रुक जाएंगी।

Published: 24 Jul 2018, 9:17 AM IST

उन्होंने आगे कहा, “किसी भी मॉब की हिंसा वो आपके घर की, मोहल्ले की, जाति की, पार्टी की हो वह कभी अभिनंदनीय नहीं हो सकती। लेकिन दुनिया के जितने भी धर्म हैं, उनके किसी एक धर्म स्थल पर बता दो जहां गाय का वध होता है।”

Published: 24 Jul 2018, 9:17 AM IST

इंद्रेश कुमार से पहले अलवर लिंचिंग के सवाल पर बीजेपी नेता विनय कटियार ने भी विवादित बयान दिया। उन्होंने कहा कि मुस्लिम गाय को न छुएं। उन्होंने कहा कि जब मुसलमानों को पता है कि गाय को लेकर एक समुदाय उग्र हो गया है तो वे गाय को आखिर क्यों छूते हैं।

Published: 24 Jul 2018, 9:17 AM IST

बता दें कि राजस्थान के अलवर जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र में 20 जुलाई की देर रात कुछ लोगों ने गोतस्करी के शक में रकबर खान की पिटाई कर दी थी। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी।आरोप है कि पुलिस रकबर को अस्पताल ले जाने से पहले गाय को गोशाल छोड़ने गई। पुलिस ने रकबर को अस्पताल ले जाने में काफी देरी की। इलाज नहीं मिलने की वजह से रकब की मौत हो गई।

Published: 24 Jul 2018, 9:17 AM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 24 Jul 2018, 9:17 AM IST