हालात

डॉलर के मुकाबले रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर पर, प्रियंका गांधी ने पूछा- ...अब BJP का क्या कहना है?

डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत गिरने पर प्रियंका गांधी ने कहा कि जब कुछ साल पहले पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के समय रुपये की कीमत गिरी थी, तब बीजेपी ने क्या कहा था, और अब उनके पास कहने के लिए क्या है? यह आपको उनसे पूछना चाहिए।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया 

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने डॉलर के मुकाबले रुपये की लगातार गिरती कीमत को लेकर केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला है। संसद परिसर में मडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि जब मनमोहन सिंह के कार्यकाल में डॉलर मजबूत हुआ था, तब बीजेपी नेताओं के बयान पूरे देश ने सुने थे। अब, जब रुपया रिकॉर्ड स्तर पर टूट रहा है, तो सरकार की प्रतिक्रिया क्या है। यह सवाल उनसे पूछा जाना चाहिए।

Published: undefined

रुपया रिकॉर्ड स्तर पर कमजोर, नया निचला स्तर दर्ज

डॉलर के मुकाबले रुपया आज यानी 3 दिसंबर को अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है। PTI के अनुसार आज शुरुआती कारोबार में रुपया US डॉलर के मुकाबले 28 पैसे गिरकर 90.43 के ऑल-टाइम लो पर आ गया।

लगातार विदेशी फंड्स की निकासी ने रुपए पर दबाव बनाया है। रुपया 2025 में अब तक 5.26% कमजोर हो चुका है। 1 जनवरी को रुपया डॉलर के मुकाबले 85.70 के स्तर पर था, जो अब 90.43 रुपए के लेवल पर पहुंच गया है।

विदेशी मुद्रा कारोबार से जुड़े विशेषज्ञों के अनुसार, रुपया जिस रफ्तार से नीचे जा रहा है, उसके पीछे दो वजहें मुख्य रूप से सामने आ रही हैं-

  • आयातकों की ओर से डॉलर की बढ़ी हुई मांग

  • और भारतीय रिजर्व बैंक का सीमित हस्तक्षेप

Published: undefined

महंगाई और आयात पर बढ़ेगा दबाव

रुपये की कमजोरी का अर्थ है कि देश को आवश्यक वस्तुओं, खासकर कच्चे तेल के आयात पर ज्यादा खर्च करना होगा। बाजार विशेषज्ञों के मुताबिक, डॉलर मजबूत होने का असर अगले कुछ हफ्तों में ईंधन, इलेक्ट्रॉनिक्स और अन्य आयातित सामान की कीमतों पर दिख सकता है।

हालांकि यह गिरावट अंतरराष्ट्रीय मुद्रा बाजार में चल रही तेजी और भू-राजनीतिक परिस्थितियों से भी जुड़ी है, लेकिन घरेलू स्तर पर बढ़ते आर्थिक दबाव को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined