हालात

सैफ अली खान की हालत में सुधार, ICU से स्पेशल वार्ड में हुए शिफ्ट, एक हफ्ते करना होगा आराम, डॉक्टरों ने बताया

डॉक्टर ने आगे बताया, “जल्द पूरी तरह से ठीक होने के लिए सैफ को आराम की जरूरत है। हमने उन्हें आराम की सलाह दी है। आज सैफ चले भी और इस दौरान उन्हें कोई तकलीफ नहीं हुई और ना ही ज्यादा दर्द हुआ। वह ठीक हैं।”

फोटो: Getty Images
फोटो: Getty Images 

मुंबई स्थित लीलावती अस्पताल में भर्ती अभिनेता सैफ अली खान की हालत में अब सुधार है। सैफ का इलाज करने वाले डॉक्टर्स ने आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेस में हेल्थ अपडेट दी और बताया कि सैफ की हालत स्थिर है और उन्हें आराम की जरूरत है।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में अभिनेता की सर्जरी करने वाले लीलावती के चीफ सर्जन डॉक्टर नितिन डांगे, ट्रस्टी प्रशांत मेहता, लीलावती अस्पताल के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर डॉ नीरज समेत पूरी टीम मौजूद रही।

Published: undefined

डॉक्टर नितिन डांगे ने बताया, “सैफ की हालत में सुधार है और उनकी तबियत ठीक है। वो काफी अच्छे से काम कर रहे हैं। उन्हें क्या करना चाहिए और क्या नहीं, ये बताने के साथ हमने उन्हें आईसीयू से स्पेशल रूम में शिफ्ट किया है। उनके स्पाइन में इंजरी है, जो रिकवर हो रही है। हालांकि, इसमें इंफेक्शन होने की चांसेज रहती है, जिस वजह से उनसे मिलने आने वालों को रोका गया है। ताकि इंफेक्शन का खतरा ना रहे।”

Published: undefined

डॉक्टर ने आगे बताया, “जल्द पूरी तरह से ठीक होने के लिए सैफ को आराम की जरूरत है। हमने उन्हें आराम की सलाह दी है। आज सैफ चले भी और इस दौरान उन्हें कोई तकलीफ नहीं हुई और ना ही ज्यादा दर्द हुआ। वह ठीक हैं।”

इस बीच बता दें कि अभिनेता पर हुए हमले को लेकर पुलिस अलर्ट है। पुलिस ने सैफ अली खान के शरीर से सर्जरी के बाद निकाला गया हेक्सा ब्लेड का टुकड़ा जब्त कर लिया है।

रिपोर्ट के अनुसार, हेक्सा ब्लेड का नुकीला हिस्सा, सैफ अली खान के शरीर में घुस गया था, जिसे डॉक्टर्स ने सर्जरी के दौरान निकाल दिया। पुलिस ने हेक्सा ब्लेड का टुकड़ा जब्त कर लिया है।

16 जनवरी को अभिनेता पर एक अज्ञात शख्स ने चाकू से छह बार वार किया था। छह घावों में से दो गंभीर बताए गए। ये जख्म उनकी रीढ़ की हड्डी के करीब थे।

वारदात तड़के सुबह 2 बजकर 15 मिनट पर हुई थी। चोर सैफ के बांद्रा स्थित आलीशान घर में घुसा और उनके नौकरों पर हमला किया। फिर जब सैफ ने बीच-बचाव किया तो उसने उन पर भी हमला कर दिया।

घटना के समय करीना अपने दोनों बच्चों तैमूर और जेह के साथ घर पर ही मौजूद थीं।

बेटे जेह के कमरे में हुए शोरगुल से अभिनेता जाग गए। बाहर आकर उन्होंने देखा कि अपराधी उनकी घरेलू सहायिका से बहस कर रहा था। यह देखकर सैफ ने अपराधी से उन्हें बचाने की कोशिश की, जिस पर उसने उन पर हमला कर दिया।

जानकारी के अनुसार, घायल अभिनेता को लीलावती अस्पताल उनके घरेलू कर्मचारी ले गए थे, जहां डॉक्टर्स ने इमरजेंसी में सर्जरी की और उनके शरीर के हिस्से में फंसे ब्लेड को निकाला।

--आईएएनएस

एमटी/केआर

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined