हालात

कोरोना योद्धाओं को तीनों सेनाओं का सलाम, अस्पतालों पर की फूलों की बारिश, तस्वीरों में देखें अनुठा नजारा

कोरोना वायरस के खिलाफ जंग लड़ने वाले योद्धाओं को आज भारतीय सेना सलामी दे रही है। सेना के तीनों अंगों के जवान कोरोना योद्धाओं (डॉक्टरों, नर्सों और मेडिकल स्टाफ, सफाई कर्मी और दूसरे फ्रंटलाइन योद्धाओं) के प्रति आभार प्रकट करते हुए उन पर पुष्पवर्षा किया।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

देश भर में कोरोना वायरस का कहर जारी है। वहीं कोरोना वायरस से अग्रिम पंक्ति में खड़े होकर लड़ने वाले योद्धाओं को आज देश की सशस्त्र बल अनोखे तरीके से सम्मान दे रही हैं। इन योद्धाओं में डॉक्टर, नर्स, पुलिस, डिलीवरी कर्मी, स्वच्छता कर्मी, बैंक कर्मचारी, सरकारी कर्मचारी और मीडिया कर्मी शामिल हैं। दिल्ली के पुलिस वॉर मेमोरियल में सलामी देते हुए इस कार्यक्रम की शुरुआत हुई।

Published: 03 May 2020, 12:57 PM IST

इसके बाद दिल्ली के एम्स और सफदरजंग अस्पताल पर सेना की ओर से पुष्पवर्षा की गई। आरएमएल, एलएनजेपी, जीटीबी और राजीव गांधी अस्पताल में भी सेना ने सम्मान भरा पैगाम दिया है।

Published: 03 May 2020, 12:57 PM IST

दिल्ली के अलावा वायुसेना के विमान ने कोरोना योद्धाओं के सम्मान में भुवनेश्वर के कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसिज के ऊपर फ्लाईपास्ट किया।

Published: 03 May 2020, 12:57 PM IST

वहीं वायुसेना के विमान एसयू-30 ने स्वास्थ्यकर्मियों और अग्रिम पंक्ति में खड़े कर्मियों के सम्मान में मुंबई के मरीन ड्राइव के ऊपर फ्लाईपास्ट किया।

Published: 03 May 2020, 12:57 PM IST

कर्नाटक के बेंगलुरु में सेना ने अस्पतालों के उपर फूलों की बारिश की।

Published: 03 May 2020, 12:57 PM IST

भारतीय सेना के बैंड ने हरियाणा के पंचकुला में स्थित सरकारी अस्पताल के बाहर कोरोना के खिलाफ लड़ रहे योद्धाओं के प्रति सम्मान प्रकट करते हुए धुन बजाई।

Published: 03 May 2020, 12:57 PM IST

मेघालय के शिलॉन्ग में सिविल अस्पताल के ऊपर से इंडियन एयरफोर्स के चॉपर ने फ्लाई पास्ट किया।

Published: 03 May 2020, 12:57 PM IST

असम में IAF के Su-30MKI लड़ाकू विमान ने आभार व्यक्त किया।

Published: 03 May 2020, 12:57 PM IST

मध्यप्रदेश के भोपाल के चिरायु अस्पताल में 'कोरोना योद्धाओं' के प्रति आभार जताते हुए स्वास्थ्यकर्मियों पर फूल बरसाए गए।

Published: 03 May 2020, 12:57 PM IST

लेह के एसएनएम अस्पताल में कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ रहे कोरोना वॉरियर्स पर भारतीय वायु सेना के हेलिकॉप्टर ने फूल बरसा कर हवाई सलामी दी।

Published: 03 May 2020, 12:57 PM IST

राजस्थान में भारतीय वायुसेना ने जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल के ऊपर से फ्लाईपास्ट कर 'कोरोना योद्धाओं' के प्रति अपना आभार जताया।

Published: 03 May 2020, 12:57 PM IST

बंगाल की खाड़ी में तैनात आईएएनस जलश्व ने कोरोना के खिलाफ जंग में जुटे डॉक्टर, नर्स, स्वास्थ्यकर्मी, सफाई कर्मचारी और पुलिसकर्मियों समेत सभी कोरोना वॉरियर्स को सलाम किया।

Published: 03 May 2020, 12:57 PM IST

बता दें कि देश में कोरोना वायरस के खिलाफ जंग लड़ रहे कोरोना योद्धाओं को आज देश की तीनों सेनाएं (थलसेना, वायुसेना व नौसेना) अपने-अपने तरीके से सलाम कर रही हैं।कोरोना योद्धाओं के सम्मान में तीनों सेनाएं विभिन्न आयोजनों के जरिए उनका आभार व्यक्त कर रही है।

इसे भी पढ़ें: कोरोना अपडेट: देश में 24 घंटे में 2644 नए केस, 83 की मौत, अब तक कुल संक्रमित 40 हजार के करीब, 1301 मौतें

Published: 03 May 2020, 12:57 PM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 03 May 2020, 12:57 PM IST