हालात

पाकिस्तान से बढ़ते तनाव के बीच राजास्थान में सुरक्षा कड़ी गई, जैसलमेर और बाड़मेर में लॉकडाउन जैसे हालात

जैसलमेर में शनिवार दोपहर अचानक सभी बाजारों, दुकानों, होटलों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को बंद करने के आदेश जारी किए गए। जिला प्रशासन ने नागरिकों से घरों में रहने और सतर्कता बरतने की अपील की है।

जैसलमेर और बाड़मेर में लॉकडाउन जैसे हालात
जैसलमेर और बाड़मेर में लॉकडाउन जैसे हालात 

भारत-पाकिस्तान सीमा पर बढ़ते तनाव और पाकिस्तान की ओर से ड्रोन हमलों की कोशिशों के बीच राजस्थान के सीमावर्ती जिलों जैसलमेर और बाड़मेर में लॉकडाउन जैसे हालात हो गए है। स्थानीय प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों ने मौजूदा स्थिति को देखते हुए एहतियाती कदम उठाए हैं, जिसके तहत दोनों जिलों में हाई अलर्ट घोषित किया गया है।

Published: undefined

जैसलमेर में शनिवार दोपहर अचानक सभी बाजारों, दुकानों, होटलों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को बंद करने के आदेश जारी किए गए। जिला प्रशासन ने नागरिकों से घरों में रहने और सतर्कता बरतने की अपील की है। पुलिस अधीक्षक स्वयं शहर की सड़कों पर निगरानी करते नजर आए, जबकि माइक के जरिए लोगों से शांति बनाए रखने और घर लौटने का अनुरोध किया गया। शहर के प्रवेश और निकास मार्गों पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है, और हर वाहन की गहन जांच की जा रही है। पुलिस गश्त को भी तेज कर दिया गया है ताकि किसी भी संभावित खतरे से निपटा जा सके।

Published: undefined

प्रशासन ने नागरिकों से अफवाहों पर ध्यान न देने और केवल आधिकारिक सूचनाओं पर भरोसा करने की अपील की है। सोशल मीडिया और इंटरनेट पर फैल रही अपुष्ट खबरों के प्रति सतर्क रहने की चेतावनी भी जारी की है। सीमा से सटे इलाकों में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और भारतीय सेना की सक्रियता बढ़ा दी गई है। सूत्रों के अनुसार, यह कदम किसी बड़े खतरे की आशंका को देखते हुए उठाया गया है, हालांकि प्रशासन ने इसे एहतियाती कार्रवाई बताया है।

Published: undefined

बाड़मेर में भी स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। यहां हाल के दिनों में ड्रोन गतिविधियों और संदिग्ध सामानों की बरामदगी ने प्रशासन को सतर्क कर दिया है। जिला प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त कर दिया है। स्थानीय लोगों से सहयोग करने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना देने को कहा गया है।

भारत-पाक तनाव के बीच जैसलमेर और बाड़मेर में जनजीवन प्रभावित हुआ है। बाजारों में सन्नाटा पसरा है और सड़कों पर केवल सुरक्षा बलों की गाड़ियां ही नजर आ रही हैं।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • बड़ी खबर LIVE: दूषित पानी से मौत मामले में सीएम मोहन यादव ने अपर आयुक्त को तत्काल इंदौर से हटाने के दिए निर्देश

  • ,
  • इंदौर में मौतें नहीं, हत्याएं हुईं, विजयवर्गीय का इस्तीफा और महापौर पर FIR दर्ज होना चाहिए: जीतू पटवारी

  • ,
  • मध्य प्रदेश के खरगौन में 250 तोतों की मौत, पोस्टमार्टम में आंतों में मिली ऐसी ‘चीज’, वन विभाग भी हैरान

  • ,
  • ईरान की सड़कों पर फूटा जेन-जी का गुस्सा, खामनेई के खिलाफ नारेबाजी, रोजगार, महंगाई समेत कई मुद्दों पर नाराजगी

  • ,
  • उत्तर प्रदेश: अमेठी के मुसाफिरखाना तहसील में वकील-लेखपाल भिड़ंत, धक्का-मुक्की के बाद हालात तनावपूर्ण, PAC तैनात