
शहीद दिवस के अवसर पर आज यानी 30 जनवरी को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की स्मृति में राजघाट पर एक आधिकारिक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में कई वीवीआईपी हस्तियों की मौजूदगी रहेगी। इसी को ध्यान में रखते हुए दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा और यातायात को लेकर विशेष इंतजाम किए हैं और आम लोगों से सहयोग की अपील की है।
दिल्ली पुलिस के अनुसार, कार्यक्रम के दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था लागू रहेगी। वीवीआईपी मूवमेंट के कारण राजधानी के कुछ प्रमुख इलाकों में यातायात प्रभावित हो सकता है, जिसके चलते जरूरत के अनुसार ट्रैफिक को रोका या वैकल्पिक मार्गों पर डायवर्ट किया जाएगा।
Published: undefined
पुलिस ने बताया कि आईटीओ, दिल्ली गेट और आसपास के क्षेत्रों में ट्रैफिक नियंत्रण की स्थिति बन सकती है। आवश्यकता पड़ने पर निम्न स्थानों से गुजरने वाले वाहनों का रूट बदला जा सकता है-
आईटीओ चौक
दिल्ली गेट
गुरु नानक चौक
शांतिवन चौक
राजघाट डीटीसी डिपो
आई.पी. फ्लाईओवर
इन मार्गों का उपयोग करने वाले वाहन चालकों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है।
Published: undefined
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, 30 जनवरी को सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक बहादुर शाह जफर मार्ग पर आईटीओ चौक से दिल्ली गेट के बीच यातायात प्रभावित रह सकता है।
इसके अलावा, जरूरत पड़ने पर इन मार्गों पर भी ट्रैफिक कंट्रोल या डायवर्जन लागू किया जा सकता है-
शांतिवन चौक से आई.पी. फ्लाईओवर
आसफ अली रोड (दिल्ली गेट से एन.एस. मार्ग)
शांतिवन चौक से निषाद राज मार्ग
गुरु नानक चौक से रणजीत सिंह फ्लाईओवर
राजघाट डीटीसी डिपो से रिंग रोड बायपास
Published: undefined
दिल्ली पुलिस ने यात्रियों से अपील कि वे प्रभावित सड़कों से बचने की कोशिश करें। जहां संभव हो, सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करें। वाहन केवल निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही खड़े करें। सड़क किनारे पार्किंग से बचें, ताकि जाम की स्थिति न बने। इसके साथ ही, किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु की जानकारी तुरंत 112 नंबर पर पुलिस को देने की सलाह दी गई है।
Published: undefined
मोटर चालकों से कहा गया है कि वे धैर्य बनाए रखें, ट्रैफिक नियमों का पालन करें और ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मियों के निर्देशों का पूरा सहयोग करें। इससे शहीद दिवस के इस महत्वपूर्ण आयोजन के दौरान राजधानी की यातायात व्यवस्था सुचारु बनी रहेगी।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined