हालात

छत्तीसगढ़ में डिरेल हुई शिवनाथ एक्सप्रेस, नागपुर जा रही थी ट्रेन, जानें हादसे पर डीआरएम ने क्या दी जानकारी

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि बीती रात 3 बजकर 42 मिनट पर डोंगरगढ़ यार्ड में ट्रेन के इंजन के बगल में दो ट्रॉलियों के पांच पहिए पटरी से उतर गए।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

छत्तीसगढ़ में मंगलवार सुबह ट्रेन हादसा हुआ है। डोंगरगढ़ में शिवनाथ एक्सप्रेस पटरी से उतर गई है। खबरों के मुताबिक, शिवनाथ एक्सप्रेस के 5 डिब्बे पटरी से उतरे हैं। बताया जा रहा है कि ये हादसा उस वक्त हुआ जब ट्रेन महाराष्ट्र के नागपुर जा रही थी। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि हादसे में किसी के घायल होने की खबर नहीं है।

Published: undefined

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने जानकारी दी है कि इस हादसे में कोई यात्री घायल नहीं हुए हैं। डीआरएम और अन्य वरिष्ठ अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि बीती रात 3 बजकर 42 मिनट पर डोंगरगढ़ यार्ड में ट्रेन के इंजन के बगल में दो ट्रॉलियों के पांच पहिए पटरी से उतर गए।

Published: undefined

बता दें कि बीते 12 घंटों में हुआ ये दूसरा रेल हादसा है। इससे पहले भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन के पास बीती रात भी एक हादसा हुआ है। विजयनगरम जा रही एक मालगाड़ी के पांच डिब्बे पटरी से उतर गए।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined