हालात

दिल्ली हाईकोर्ट से सत्येंद्र जैन को झटका, मनी लॉन्ड्रिंग केस के ट्रांसफर को चुनौती देने वाली याचिका खारिज

दिल्ली हाईकोर्ट ने सत्येंद्र जैन की याचिका खारिज कर दी है। उन्होंने अपने कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले को दूसरी अदालत में स्थानांतरित करने को चुनौती दी थी।

फोटो: Getty Images
फोटो: Getty Images 

दिल्ली हाई कोर्ट ने आम आदमी पार्टी के नेता सत्येंद्र जैन को झटका दिया है। कोर्ट ने सत्येंद्र जैन की उस याचिका को खारिज कर दिया है, जिसमें उन्होंने अपने खिलाफ मनी लांड्रिंग से जुड़े मामले को दूसरी अदालत में स्थानांतरित करने के निचली अदालत के आदेश को चुनौती दी थी।

Published: undefined

गौरतलब है कि दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन फिलहाल मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में गिरफ्तार जेल में बंद हैं। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका को स्पेशल CBI जज विकास ढुल के पास ट्रांसफर कर दिया। दरअसल, ED ने मांग की थी कि सत्येंद्र जैन की ज़मानत याचिका को स्पेशल CBI गीतांजलि गोयल की कोर्ट से दूसरे जज के पास ट्रांसफर कर दिया जाए। इस पर कोर्ट ने सहमति जता दी। राउज एवेन्यू कोर्ट के फैसले के खिलाफ सत्येंद्र जैन ने दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined