हालात

श्रद्धा हत्याकांड: आज फिर होगा आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट, तबीयत खराब होने की वजह से कल रह गया था अधूरा

अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वॉकर की हत्या करने और शव को 35 टुकड़ों में काटने के आरोपी आफताब ने कल पॉलीग्राफ टेस्ट के दौरान सहयोग नहीं किया था और उसकी तबीयत भी ठीक नहीं थी, जिसकी वजह से आरोपी को आज फिर इस प्रक्रिया से होकर गुजरना पड़ेगा

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

श्रद्धा हत्याकांड की गुत्थी सुलझने का नाम नहीं ले रही है। इस मर्डर मिस्ट्री की गांठ खोलने के लिए दिल्ली पुलिस आज फिर आरोपी आफताब अमीन पूनावाला का पॉलीग्राफ टेस्ट कराएगी। इससे पहले अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वॉकर की हत्या करने और शव को 35 टुकड़ों में काटने के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला का पॉलीग्राफ टेस्ट गुरुवार को बुखार की शिकायत के बाद बीच में ही रोक दिया गया था।

एफएसएल के प्रवक्ता संजीव गुप्ता ने बताया था, पुलिस शुक्रवार को उसे फिर लाएगी, जिसके बाद परीक्षण फिर से शुरू होगा। सूत्रों ने कहा कि आफताब को गुरुवार दोपहर रोहिणी में एफएसएल ले जाया गया, जहां शाम को उसका पॉलीग्राफ या लाई-डिटेक्टर परीक्षण शुरू हुआ।

Published: undefined

सूत्रों ने यह भी कहा कि आफताब से कई सवाल पूछे गए, जिससे कुछ महत्वपूर्ण सुराग मिले जिससे पुलिस को श्रद्धा वॉकर की हत्या की जांच में मदद मिलेगी। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि कुछ प्रारंभिक जानकारी प्राप्त करने के लिए प्री-मेडिकल सत्र का आयोजन किया गया, जिसका उपयोग बाद में नैदानिक प्रश्नों को विकसित करने के लिए किया जाएगा, साथ ही मंगलवार शाम को एफएसएल कार्यालय में आफताब पर एक वैज्ञानिक सत्र आयोजित किया गया।

Published: undefined

सूत्रों ने कहा कि इस मामले में पॉलीग्राफ और नार्को टेस्ट अनिवार्य है, क्योंकि पूछताछ के दौरान आफताब गोलमोल जवाब दे रहा है, और पूछताछकर्ताओं को गुमराह करने की कोशिश करता रहा।

श्रद्धा और आफताब 2018 में डेटिंग ऐप 'बंबल' के जरिए मिले थे। वह 8 मई को दिल्ली आए थे और 15 मई को छतरपुर इलाके में शिफ्ट हो गए थे। 18 मई को आफताब ने कथित तौर पर श्रद्धा की हत्या कर दी और फिर उसके शरीर को 35 टुकड़ों में काटकर फेंक दिया।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • बड़ी खबर LIVE: कांग्रेस ने ओडिशा की 2 लोकसभा और विधानसभा की 8 सीट के लिए उम्मीदवार का ऐलान किया, देखें पूरी लिस्ट

  • ,
  • तारक मेहता... में सोढ़ी बन चुके गुरुचरण सिंह आर्थिक तंगी से गुजर रहे थे, साथी कलाकारों ने ठीक होने की जताई उम्मीद

  • ,
  • BSP नेता आकाश आनंद ने आतंकवादियों से की BJP सरकार की तुलना, आचार संहिता समेत कई धाराओं में केस दर्ज

  • ,
  • बरनाला में किसानों और बेरोजगारों का जोरदार प्रदर्शन, वादे पूरे नहीं होने पर पूरे पंजाब में AAP के विरोध का ऐलान

  • ,
  • ओडिशा में BJP-BJD पर बरसे राहुल गांधी, बोले- मोदी-पटनायक में मिलीभगत, दोनों कुछ कॉर्पोरेट्स को पहुंचा रहे लाभ