हालात

श्रद्धा हत्याकांड: आरोपी आफताब का पोस्ट नार्को टेस्ट खत्म, खुलेंगे कई और बड़े राज?

हालांकि नार्को टेस्ट में उसके कबूलनामे को अदालत में इस्तेमाल नहीं किया जा सकता था, फिर भी यह साबित हुआ कि जांचकर्ता सही दिशा में आगे बढ़ रहे थे।

फोटो: IANS
फोटो: IANS 

दिल्ली के महरौली इलाके में अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वाल्कर की जघन्य हत्या का आरोपी आफताब अमीन पूनावाला का पोस्ट-नार्को टेस्ट शुक्रवार को संपन्न हो गया। एफएसएल अधिकारियों ने तिहाड़ जेल के अंदर उसका परीक्षण किया।

सूत्रों के मुताबिक सुबह करीब 11.30 बजे फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी, रोहिणी की टीम पोस्ट नार्को टेस्ट के लिए तिहाड़ जेल पहुंची थी।

Published: undefined

एफएसएल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "आफताब के पोस्ट-नार्को विश्लेषण सत्र के लिए चार सदस्यीय टीम जांच अधिकारी के साथ शुक्रवार को तिहाड़ जेल नंबर-4 पहुंची थी।"
सूत्रों ने कहा, "परीक्षण 12 बजे के आसपास शुरू हुआ। उससे फिर से इसी तरह के सवाल पूछे गए और उसके जवाब पिछले नार्को विश्लेषण सत्र के सवालों से मेल खाएंगे।"

Published: undefined

इस बीच, पुलिस वैन पर तलवारों से लैस लोगों द्वारा हमला किए जाने के बाद जेल अधिकारियों ने उसके बैरक की सुरक्षा भी बढ़ा दी है।

हालांकि नार्को टेस्ट में उसके कबूलनामे को अदालत में इस्तेमाल नहीं किया जा सकता था, फिर भी यह साबित हुआ कि जांचकर्ता सही दिशा में आगे बढ़ रहे थे।

यहां यह उल्लेख करना प्रासंगिक है कि पॉलीग्राफ और नार्को टेस्ट दोनों के निष्कर्ष अदालत में स्वीकार्य नहीं हैं। ये परीक्षण केवल दिल्ली पुलिस को सबूत इकट्ठा करने में मदद करेंगे और इस तरह दोषी के खिलाफ मुकदमा चलाने की संभावना बढ़ जाएगी।

Published: undefined

नार्को टेस्ट में क्या बोला आफताब

खबरों की माने तो नार्को टेस्ट के दौरान आफताब से जब पूछा गया कि श्रद्धा का फोन कहां है तो आफताब ने जवाब दिया कि श्रद्धा का फोन उसने कहीं फेंक दिया था। आफताब ने ये कुबूल किया कि उसने गुस्से में आकर श्रद्धा की हत्या की थी।नार्को टेस्ट में आफताब ने श्रद्धा के शव के टुकड़े करने के लिए आरी के इस्तेमाल की बात को कुबूल की है।

Published: undefined

गौरतलब है कि श्रद्धा और आफताब 2018 में डेटिंग ऐप 'बंबल' के जरिए मिले थे। वह इस साल 8 मई को दिल्ली आए थे और 15 मई को छतरपुर इलाके में शिफ्ट हो गए थे। आफताब ने श्रद्धा की हत्या की और उसके 35 टुकड़े किए और 18 दिनों तक उसके शरीर के अंगों को विभिन्न स्थानों पर फेंकता रहा।

वह कथित तौर पर अमेरिकी क्राइम शो 'डेक्सटर' से प्रेरित था, जो एक ऐसे व्यक्ति की कहानी कहता है, जो दोहरी जिंदगी जीता है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined