
चुनाव आयोग आज से 9 राज्यों और तीन केंद्र शासित प्रदेशों में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision - SIR) का कार्य शुरू कर रहा है। इन इलाकों में लगभग 51 करोड़ मतदाता हैं। यह प्रक्रिया 7 फरवरी, 2026 को अंतिम मतदाता सूची के प्रकाशन के साथ पूरी होगी।
आपको बता दें, यह एसआईआर का दूसरा चरण है। इससे पहले बिहार में यह प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, जिसकी अंतिम मतदाता सूची 30 सितंबर 2025 को जारी की गई थी। बिहार की मतदाता सूची में लगभग 7.42 करोड़ नाम शामिल हैं।
Published: undefined
एसआईआर का दूसरा चरण जिन राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में आयोजित किया जाएगा उनमें उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, गुजरात, गोवा, केरल, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, अंडमान-निकोबार द्वीप समूह, लक्षद्वीप और पुडुचेरी।
इनमें से तमिलनाडु, पुडुचेरी, केरल और पश्चिम बंगाल में वर्ष 2026 में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं। असम में भी अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं, लेकिन वहां नागरिकता से संबंधित सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में चल रही जांच के कारण एसआईआर की घोषणा अलग से की जाएगी।
Published: undefined
मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने 27 अक्टूबर को इस चरण की घोषणा की थी।
4 नवंबर से 4 दिसंबर 2025: गणना चरण
9 दिसंबर 2025: प्रारंभिक मतदाता सूची का प्रकाशन
7 फरवरी 2026: अंतिम मतदाता सूची जारी
Published: undefined
चुनाव आयोग का कहना है कि इस अभियान का मकसद यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी योग्य मतदाता छूटे नहीं, और कोई भी अयोग्य व्यक्ति सूची में शामिल न हो। अधिकांश राज्यों में आखिरी बार व्यापक एसआईआर 2002 से 2004 के बीच हुआ था।
इस बार इसका मुख्य उद्देश्य अवैध विदेशी नागरिकों की पहचान कर उन्हें सूची से हटाना है। यह कदम खासकर बांग्लादेश और म्यांमार से आए प्रवासियों के संदर्भ में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
Published: undefined
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मंगलवार को कोलकाता में एसआईआर के विरोध में मार्च करेंगी। दूसरी ओर, तमिलनाडु की सत्तारूढ़ द्रमुक पार्टी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर इस प्रक्रिया को चुनौती दी है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined