हालात

उत्तराखंड में फिर आसमानी आफत! रुद्रप्रयाग और चमोली में बादल फटने से मची तबाही, राहत-बचाव कार्य में जुटा प्रशासन

भारी बारिश और बाढ़ जैसे हालात को देखते हुए रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, हरिद्वार और पिथौरागढ़ जिलों में सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों को आज के लिए बंद कर दिया गया है।

उत्तराखंड में दो जगहों पर फटा बादल।
उत्तराखंड में दो जगहों पर फटा बादल। 

उत्तराखंड में आसमान से आफत लगातार बरस रही है। चमोली और रुद्रप्रयाग जिलों में बादल फटने की घटनाओं ने हालात को भयावह बना दिया है। चमोली जिले की देवाल तहसील के मोपाटा गांव में बादल फटने से तारा सिंह और उनकी पत्नी लापता हो गए, जबकि विक्रम सिंह और उनकी पत्नी घायल बताए जा रहे हैं। इस हादसे में एक गौशाला मलबे में दब गई, जिसमें 15 से 20 मवेशियों के दबने की आशंका है।

Published: 29 Aug 2025, 9:29 AM IST

रुद्रप्रयाग में बिगड़े हालात

इस बीच उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले के बसुकेदार क्षेत्र के बड़ेथ डुंगर तोक में भी बादल फट गया, जिससे कई परिवार फंस गए। प्रशासन ने तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू किया और फंसे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया। रुद्रप्रयाग में अलकनंदा नदी खतरे के निशान को पार कर चुकी है। नदी का पानी अब आवासीय इलाकों तक पहुंच गया है, जिसके चलते कई घर खाली कराए गए। मंदाकिनी नदी का जलस्तर भी तेजी से बढ़ रहा है, जिसने 2013 की त्रासदी की यादें ताजा कर दी हैं।

हनुमान मंदिर नदी में समा गया है और केदारघाटी के लवारा गांव में मोटरमार्ग का पुल तेज बहाव में बह गया। वहीं, छेनागाड़ और आसपास के क्षेत्रों में भी स्थिति गंभीर बनी हुई है। जिलाधिकारी प्रतीक जैन ने बताया कि बसुकेदार क्षेत्र में 4 घर बह गए हैं, हालांकि सभी लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है।

Published: 29 Aug 2025, 9:29 AM IST

मुख्यमंत्री धामी ने दिए राहत कार्य के निर्देश

राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी दी कि रुद्रप्रयाग और चमोली में बादल फटने से कई लोग प्रभावित हुए हैं। उन्होंने आपदा सचिव और जिलाधिकारियों को राहत-बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं और लगातार अधिकारियों से संपर्क बनाए हुए हैं।

Published: 29 Aug 2025, 9:29 AM IST

शिक्षा संस्थान बंद, यातायात प्रभावित

भारी बारिश और बाढ़ जैसे हालात को देखते हुए रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, हरिद्वार और पिथौरागढ़ जिलों में सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों को आज के लिए बंद कर दिया गया है। हरिद्वार के जिलाधिकारी मयूर दीक्षित और पिथौरागढ़ के डीएम विनोद गोस्वामी ने सुरक्षा के मद्देनजर 29 अगस्त 2025 को अवकाश घोषित किया है।

चमोली जिले में मलारी राष्ट्रीय राजमार्ग भी भूस्खलन के कारण बंद हो गया है, जिससे एक दर्जन से ज्यादा गांवों का संपर्क तहसील मुख्यालय से टूट गया है। सड़क को खोलने के लिए मशीनें लगाई गई हैं।

Published: 29 Aug 2025, 9:29 AM IST

मौसम विभाग का अलर्ट

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 29 अगस्त के लिए देहरादून, नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। बाकी जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। विभाग ने अगले 48 घंटों तक राज्य में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश की संभावना जताई है।

Published: 29 Aug 2025, 9:29 AM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 29 Aug 2025, 9:29 AM IST

  • बड़ी खबर LIVE: बिहार के सीवान में राहुल गांधी बोले- BJP वाले इसलिए उछल-कूद कर रहे हैं क्योंकि हमने उनकी चोरी पकड़ी

  • ,
  • दुनिया की खबरें: पाक में बाढ़ से 22 लोगों की मौत, लाहौर में 40 साल बाद आई बाढ़ और 'गाजा खतरनाक युद्धक्षेत्र घोषित'

  • ,
  • आकाश आनंद बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक नियुक्त, मायावती के बाद BSP के दूसरे सबसे ताकतवर नेता बने

  • ,
  • मनोज जरांगे को मुंबई में प्रदर्शन के लिए एक और दिन की मिली इजाजत, बोले- मांगे पूरी नहीं होने तक नहीं हटेंगे

  • ,
  • वायनाड में राहुल को चुनौती देने वाली एनी राजा ‘वोटर अधिकार यात्रा’ में शामिल हुईं, बोलीं- अधिकार बचाने की लड़ाई