हालात

सोनिया गांधी बनी रहेंगी संसदीय दल की नेता, राहुल ने अपने 52 सांसदों के साथ बीजेपी से लोहा लेने का किया फैसला

कांग्रेस संसदीय दल की आज होने वाली बैठक में सोनिया गांधी को नेता चुना गया है। कांग्रेस संसदीय दल की बैठक में राहुल गांधी ने नए चुने हुए सांसदों को संघर्ष का मंत्र दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के 52 सांसद बीजेपी से इंच-इंच लड़ने के लिए काफी हैं।

फोटो: प्रमोद पुष्कर्णा
फोटो: प्रमोद पुष्कर्णा 

संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) अध्यक्ष सोनिया गांधी कांग्रेस संसदीय दल की नेता बनी रहेंगी। लोकसभा में पार्टी के नवनिर्वाचित सदस्यों ने एक बार फिर उन्हें शनिवार को यहां अपनी पहली बैठक के दौरान कांग्रेस संसदीय दल (सीपीपी) के नेता के रूप में चुना। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पार्टी में विश्वास रखने के लिए 12.13 करोड़ मतदाताओं को धन्यवाद दिया।

Published: 01 Jun 2019, 12:38 PM IST

कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट किया, “सोनिया गांधी को कांग्रेस संसदीय दल के नेता के रूप में चुना गया है। वह कहती हैं, “हम कांग्रेस पार्टी में विश्वास रखने के लिए 12.13 करोड़ मतदाताओं को धन्यवाद देते हैं।”

Published: 01 Jun 2019, 12:38 PM IST

कांग्रेस संसदीय दल की बैठक में राहुल गांधी ने नए चुने हुए सांसदों को संघर्ष का मंत्र दिया। उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि कांग्रेस से जुड़े हर व्यक्ति को याद रखना चाहिए कि यह लड़ाई संविधान को बचाने के लिए है।

Published: 01 Jun 2019, 12:38 PM IST

उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस के 52 सांसद बीजेपी से इंच-इंच लड़ने के लिए काफी हैं। बीजेपी नफरत और गुस्से का इस्तेमाल हमारे खिलाफ करेगी और आप इसका आनंद उठाएं, आप आक्रामक बनें, ये समय आत्ममंथन करने और फिर से ऊर्जा ग्रहण करने का समय है।”

Published: 01 Jun 2019, 12:38 PM IST

इस दौरन उन्होंने आगे कहा कि हमारी लड़ाई हर व्यक्ति के लिए है भले ही उसका रंग, उसकी आस्था कुछ भी क्यों न हो। हमारा संघर्ष देश के प्रत्येक नागरिक के लिए जारी रहेगा। साथ ही उन्होंने आगे कहा कि यह लड़ाई जाति, धर्म, लिंग, रंगभेद से परे है। बता दें कि संसदीय दल की बैठक में लोकसभा सांसदों के साथ ही कांग्रेस पार्टी के राज्यसभा सांसदों ने भी हिस्सा लिया।

Published: 01 Jun 2019, 12:38 PM IST

वहीं राहुल गांधी ने सोनिया गांधी को कांग्रेस संसदीय दल का नेता चुने जाने पर ट्वीट करके बधाई दी। उन्होंने कहा, “उनके नेतृत्व में कांग्रेस एक मजबूत और प्रभावी विपक्षी पार्टी साबित होगी, जो भारत के संविधान की रक्षा के लिए संघर्ष करेगी।”

Published: 01 Jun 2019, 12:38 PM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 01 Jun 2019, 12:38 PM IST

  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने कार्यकर्ताओं के नाम लिखा पत्र, कहा- पूरी ताकत से जुट जाएं, मिलकर लड़ेंगे और जीतेंगे

  • ,
  • वोटिंग आंकड़ा बढ़ने पर TMC ने फिर चुनाव आयोग को घेरा, क्षेत्र-वार मतदान प्रतिशत तत्काल मुहैया कराने की मांग की

  • ,
  • पश्चिम बंगाल के राज्यपाल के खिलाफ छेड़छाड़ का आरोप : कोलकाता पुलिस शिकायत की सामग्री की कर रही जांच

  • ,
  • अर्थजगतः मस्क ने बफेट को टेस्ला में निवेश का दिया न्यौता और ट्विटर के संस्थापक डोर्सी ने छोड़ा ब्लूस्काई बोर्ड

  • ,
  • 'मिलकर लड़ेंगे, जीतेंगे और देश के हालात बदल देंगे', राहुल ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लिखा पत्र