हालात

SpiceJet के एक और विमान की इमरजेंसी लैंडिंग, चीन जा रहा कार्गो प्लेन का राडार हुआ फेल, कोलकाता लौटा

पिछले 18 दिनों में स्पाइसजेट के विमान में तकनीकी खराबी की यह कम से कम आठवीं घटना है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

स्पाइसजेट के एक और विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। जानकारी के मुताबिक 5 जुलाई, 2022 को, स्पाइसजेट बोइंग 737 मालवाहक (कार्गो विमान) कोलकाता से चोंगकिंग के लिए संचालित होने वाला था। टेक-ऑफ के बाद मौसम रडार को मौसम नहीं दिखा रहा था। जिसके बाद पीआईसी ने वापस कोलकाता लौटने का फैसला किया।

स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने बुधवार को पीटीआई को बताया कि "5 जुलाई, 2022 को, स्पाइसजेट बोइंग 737 मालवाहक को कोलकाता से चोंगकिंग के लिए संचालित करने के लिए निर्धारित किया गया था. टेक-ऑफ के बाद, मौसम रडार मौसम नहीं दिखा रहा था. पायलट-इन-कमांड ने कोलकाता लौटने का फैसला किया. विमान कोलकाता में सुरक्षित उतारा गया।

Published: undefined

आपको बता दें, पिछले 18 दिनों में स्पाइसजेट के विमान में तकनीकी खराबी की यह कम से कम आठवीं घटना है। इससे पहले मंगलवार को ही स्पाइसजेट के एक विमान की पाकिस्तान के कराची में इमरजेंसी लैंडिंग हुई। बता दें, ये विमान दिल्ली से दुबई जा रहा था। वहीं इसकी कांडला-मुंबई उड़ान को बीच हवा में विंडशील्ड में दरार आने के बाद महाराष्ट्र की राजधानी में प्राथमिकता के आधार पर उतारा गया था।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined