हालात

'बुलडोजर चलाने की बजाय शराब बिक्री रोकें'- अपने ही पूर्व मंत्री की हिदायत से घिरी शिवराज सरकार

मध्य प्रदेश में इन दिनों आपराधिक गतिविधियों और सांप्रदायिक झड़पों के आरोपियों के घरों पर बुलडोजर चल रहा है। सरकार की इस कार्रवाई में खासतौर से एक समुदाय के लोगों को निशाना बनाने के आरोप लग रहे हैं। ऐसे में विश्नोई के इस ट्वीट के कई मायने खोजे जा रहे हैं।

फोटोः सोशल मिडिया
फोटोः सोशल मिडिया 

मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री और बीजेपी के विधायक अजय विश्नोई अपनी बेबाक बयानी के लिए हमेशा चर्चाओं में रहते हैं। एक बार फिर उन्होंने अपने एक ट्वीट के जरिए शिवराज सरकार को हिदायत दे डाली है कि बुलडोजर चलाने के बजाय शराब की बिक्री रोकें। विश्नोई की इस बेबाक बयानी को कांग्रेस ने भी सराहा है।

Published: undefined

अजय विश्नोई ने सेामवार को एक ट्वीट कर कहा, "मध्यप्रदेश को यदि उत्तर प्रदेश का अनुसरण करना है तो गांव-गांव बिक रही शराब को रोकें। बुलडोजर के मुकाबले ज्यादा समर्थन मिलेगा, ज्यादा वोट मिलेंगे। विश्नोई के इस ट्वीट के आने के कई मायने खोजे जा रहे हैं।

Published: undefined

यहां बता दें कि राज्य में बीते कुछ दिनों से आपराधिक गतिविधियों में लिप्त और सांप्रदायिक झड़पों के आरोपियों की संपत्तियों पर बुलडोजर चल रहा है। सरकार की इस कार्रवाई में खास तौर से एक समुदाय के लोगों को निशाना बनाए जाने के आरोप लग रहे हैं।

Published: undefined

विश्नोई के ट्वीट को टैग करते हुए कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कमल नाथ के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने लिखा कि प्रदेश के पूर्व मंत्री की साफगोई को सलाम। उन्होंने इस सच्चाई को स्वीकारा कि प्रदेश में शिवराज सरकार में आज गांव-गांव में अवैध शराब धड़ल्ले से बिक रही है। बिश्नोई द्वारा वोट को लेकर कही गई बात पर तंज कसते हुए सलूजा ने लिखा, यह भी खुलासा किया कि सरकार के अभियान सिर्फ वोट प्राप्ति के लिए ही हैं।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • बड़ी खबर LIVE: मायावती ने भतीजे आकाश आनंद को BSP के राष्ट्रीय कोआर्डिनेटर पद से हटाया, उनके उत्तराधिकारी भी नहीं रहेंगे

  • ,
  • मायावती का चौंकाने वाला फैसला, भतीजे आकाश आनंद को सभी जिम्मेदारियों से हटाया, उत्तराधिकारी भी नहीं रहेंगे

  • ,
  • 'अग्निवीर योजना को खत्म और जीएसटी में संशोधन करेंगे', राहुल गांधी ने बीजेपी पर लगाया आदिवासियों को धोखा देने का आरोप

  • ,
  • दुनियाः इजरायली सेना ने रफा पर किया हमला, 20 की मौत और पाकिस्तान ने टारगेटेड हत्याओं के पीछे भारत का हाथ बताया

  • ,
  • लोकसभा चुनावः महाराष्ट्र के सोलापुर में पोलिंग बूथ पर शख्स ने 3 EVM को लगाई आग, मचा हड़कंप