हालात

कोरोना संकट के बीच कांवड़ यात्रा की इजाजत देने पर UP सरकार-केंद्र को सुप्रीम कोर्ट का नोटिस, 16 जुलाई को अगली सुनवाई

बेंच ने केंद्र सरकार और यूपी सरकार को नोटिस जारी किया है। शुक्रवार को मामले की सुनवाई होगी। आपको बता दें, पड़ोसी राज्य उत्तराखंड ने कल महामारी के जोखिम का हवाला देते हुए कांवड़ यात्रा को बंद करने का फैसला किया।

फोटो: Getty Images
फोटो: Getty Images 

जस्टिस आरएफ नरीमन की अध्यक्षता वाली सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने बुधवार को COVID महामारी के बीच कांवड़ यात्रा की अनुमति देने के उत्तर प्रदेश सरकार के फैसले का स्वत: संज्ञान लिया।

Published: undefined

बेंच ने केंद्र सरकार और यूपी सरकार को नोटिस जारी किया है। शुक्रवार को मामले की सुनवाई होगी। आपको बता दें, पड़ोसी राज्य उत्तराखंड ने कल महामारी के जोखिम का हवाला देते हुए कांवड़ यात्रा को बंद करने का फैसला किया। हालांकि, उत्तर प्रदेश ने कुछ प्रतिबंधों के साथ तीर्थ यात्रा की अनुमति देने का फैसला किया है।

यात्रा 25 जुलाई से 6 अगस्त तक आयोजित करने का प्रस्ताव है। इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार, पिछली बार 2019 में यात्रा का आयोजन किया गया था, लगभग 3.5 करोड़ भक्तों ने हरिद्वार का दौरा किया था, जबकि 2-3 करोड़ से अधिक लोगों ने हरिद्वार का दौरा किया था। पश्चिमी यूपी के तीर्थ स्थलों का दौरा किया था।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined