तेलंगाना: वारंगल के पटाखा गोदाम में लगी आग, 10 लोगों की मौत
तेलंगाना के वारंगल जिले में धमाके के बाद पटाखे का गोदाम पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है। धमाका इतना जोरदार था कि फैक्ट्री के आस-पास के घरों की दीवारों में दरारें पड़ गई हैं।
By नवजीवन डेस्क
फोटो: सोशल मीडिया तेलंगाना के वारंगल जिले में पटाखा गोदाम में आग से 10 लोगों की मौत
तेलंगाना के वरंगल जिले में पटाखे के गोदाम में आग लगने से 10 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोगों के झुलसने की खबर है। बताया जा रहा है कि पटाखे का गोदाम कोटी लिंगाला मंदिर के पास है। गोदाम में सुबह करीब 11:30 बजे धमाका हुआ।
Published: undefined
धमाके के बाद पटाखे का गोदाम पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है। धमाका इतना जोरदार था कि आस-पास के घरों की दीवारों में दरारें पड़ गई हैं। हादसे में कितने लोग घायल हुए अभी इसका आंकड़ा सामने नहीं आया है। वहीं मृतकों की संख्या भी बढ़ सकती है।