हालात

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में फिर उछाल, 24 घंटे में 30 हजार से ज्यादा नए केस, 431 की मौत

देश में कोरोना के मामलों में उछाल आया है। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 30,570 नए मामले सामने आए, 38,303 लोग डिस्चार्ज हुए और 431 लोगों की मृत्यु हुई।

फोटो: IANS
फोटो: IANS 

कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में एक बार फिर बढ़ोतरी हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 30,570 नए कोरोना केस आए और 431 कोरोना संक्रमितों की जान चली गई। 38,303 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि 8164 एक्टिव केस कम हो गए।

Published: undefined

वहीं केरल में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 17,681 नए मामले सामने आए. महामारी से 208 और मरीजों की मौत हो गई।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया, 15 सितंबर तक देशभर में 76 करोड़ 57 लाख 17 हजार कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं। बीते दिन 64.51 लाख टीके लगाए गए। वहीं भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, अबतक करीब 55 करोड़ कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined