हालात

गरीब मारे जा रहे हैं, व्यवस्था पूरी तरह फेल है... तेजस्वी ने नई दिल्ली स्टेशन पर भगदड़ पर सरकार को घेरा

तेजस्वी कहा कि पूरा देश और बिहार जानना चाहता है कि इन मौतों का जिम्मेदार कौन है? कौन दोषी है? हजारों लोग मारे जा रहे हैं, सरकार को कोई चिंता नहीं है। किसी न किसी को घटना की जिम्मेदारी लेनी होगी। बिहार के लोग मरे हैं, लेकिन बिहार सरकार को कोई मतलब नहीं है।

गरीब मारे जा रहे हैं, व्यवस्था पूरी तरह फेल है... तेजस्वी ने नई दिल्ली स्टेशन पर भगदड़ पर सरकार को घेरा
गरीब मारे जा रहे हैं, व्यवस्था पूरी तरह फेल है... तेजस्वी ने नई दिल्ली स्टेशन पर भगदड़ पर सरकार को घेरा फोटोः सोशल मीडिया

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात हुई भगदड़ में 18 लोगों की मौत को लेकर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने मोदी सरकार पर जोरदार निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि व्यवस्था पूरी तरह फेल है, लापरवाही के कारण गरीब मारे जा रहे हैं, लेकिन सरकार को इसकी कोई परवाह नहीं है।

Published: undefined

तेजस्वी यादव ने रविवार को पटना में कहा, "व्यवस्था पूरी तरह फेल है। स्टेशन से लेकर घाट तक मौतें हो रही हैं और सरकार को इसकी कोई परवाह नहीं है।" उन्होंने कहा कि इस हादसे में बिहार के लोग सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं और सरकार सिर्फ पीआर में व्यस्त है। उन्होंने घटना की निष्पक्ष जांच और दोषियों को सजा देने की मांग की।

Published: undefined

बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि पूरा देश और बिहार जानना चाहता है कि इन मौतों का जिम्मेदार कौन है? कौन दोषी है? हजारों लोग मारे जा रहे हैं, सरकार को कोई चिंता नहीं है। किसी न किसी को घटना की जिम्मेदारी लेनी होगी। बिहार के लोग मरे हैं, लेकिन बिहार सरकार को कोई मतलब नहीं है। कोई अधिकारी उन्हें पूछने वाला नहीं है। आखिर जो लोग इसके लिए जिम्मेदार हैं, उनकी जिम्मेदारी फिक्स होनी चाहिए। बार-बार हादसे हो रहे हैं लेकिन इन लोगों ने उन हादसों से सबक नहीं लिया।

Published: undefined

उन्होंने कहा कि रेल दुर्घटनाएं तो लगातार हो रही हैं। प्लेटफॉर्म पर लोग मर रहे हैं, लेकिन कोई देखने वाला नहीं है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दिल्ली दौरे के बारे में उन्होंने कहा, "बिहार की समस्या के समाधान के लिए तो वे वहां नहीं जा रहे हैं। जाने दीजिए, फिर कोई नया डील करने जा रहे होंगे। पहले ये थाली खींचते थे और अब पैर छूते हैं।"

Published: undefined

उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा के 'लालू यादव शवों पर राजनीति करते हैं' वाले बयान को लेकर पूछे गए सवाल पर तेजस्वी यादव ने कहा कि उन्हें बताना चाहिए कि लोग मरे हैं या नहीं। ये लोग जब तक लालू प्रसाद यादव को गाली नहीं देंगे, तब तक टीवी पर नहीं बने रहेंगे, अखबार में नहीं आएंगे। इसीलिए, ये लगातार लालू यादव को गाली देते हैं।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined