
समाजवादी पार्टी (एसपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोमवार को रामपुर की एक अदालत द्वारा मोहम्मद आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम को दोषी ठहराए जाने पर बिना किसी का नाम लिए प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि ‘‘सत्ता के गुरूर में जो नाइंसाफी और जुल्म की हदें पार कर देते, वो बेहद बुरे अंत की ओर जाते हैं।’’
Published: undefined
अखिलेश यादव ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘‘सत्ता के गुरूर में जो नाइंसाफी और जुल्म की हदें पार कर देते हैं, वो खुद एक दिन कुदरत के फैसले की गिरफ़्त में आकर एक बेहद बुरे अंत की ओर जाते हैं। सब, सब देख रहे हैं।’’ अखिलेश यादव ने पोस्ट में आजम खान और अब्दुल्ला की एक तस्वीर भी पोस्ट की है जो उनको सजा सुनाये जाने के बाद एक समाचार चैनल ने जारी की।
Published: undefined
समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव की सरकारों में महत्वपूर्ण विभागों के मंत्री रहे आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम के खिलाफ योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व की भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सरकार में सौ से ज्यादा आपराधिक मुकदमे दर्ज किये गए हैं।
Published: undefined
रामपुर की एक स्थानीय अदालत ने एसपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री आजम खान और उनके बेटे एवं पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम को चुनाव लड़ने के लिए जाली पैन कार्ड बनवाने के मामले में सोमवार को दोषी करार देते हुए सात–सात साल कैद की सजा सुनाई। अदालत द्वारा सजा सुनाये जाने के बाद आजम खान और अब्दुल्ला आजम को जेल भेज दिया गया है।अभियोजन अधिकारी राकेश कुमार मौर्य के अनुसार, विशेष एमपी–एमएलए अदालत के न्यायाधीश शोभित बंसवाल ने दोनों को दोषी ठहराते हुए 7-7 साल कैद और 50–50 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined