हालात

महाराष्ट्र में मूसलाधार बारिश से कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात, बचाव कार्य में जुटी NDRF, बारिश को लेकर ताजा अलर्ट जारी

पुणे-सोलापुर हाईवे भी पानी में डूब गया है। पानी के तेज प्रवाह की वजह से एक इनोवा कार बह गई। राहत की बात यह है कि इसमें कोई जनहानि नहीं हुई।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

महाराष्ट्र में मॉनसून की दस्तक के साथ ही राज्य के कई इलाकों में मूसलाधार बारिश हुई है, जिससे हालात बिगड़ गए हैं। बारामती और दौंड में भारी बारिश की वजह से बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। रविवार को हुई मूसलधार बारिश की वजह से बारामती में नीरा डावा नहर टूट गई। नहर का पानी पालखी हाईवे पर जमा हो गया, जिससे काटेवाड़ी-भवानीनगर मार्ग बंद करना पड़ा। बारामती के 150 से ज्यादा घरों में पानी घुस गया। प्रशासन और एनडीआरएफ की टीमें इलाकों में राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं।

पुणे जिले में रविवार को कुल 22.5 मिमी बारिश दर्ज की गई। इंदापुर और बारामती तहसील के कई गांवों में भारी बारिश की वजह से घरों में पानी घुस गया। नीरा डावा नहर टूटने से पानी पालखी हाईवे पर फैला और काटेवाडी-भवानीनगर रोड बंद करनी पड़ी। यह नहर पिंपळी इलाके में टूटी है। नहर का बांध टूटने से खेती को भारी नुकसान पहुंचा है। साथ ही कई घरों में पानी घुस गया है।

Published: undefined

पुणे-सोलापुर हाईवे भी पानी में डूब गया है। पानी के तेज प्रवाह की वजह से एक इनोवा कार बह गई। राहत की बात यह है कि इसमें कोई जनहानि नहीं हुई। वहीं, बारामती के पेन्सिल चौक के पास स्थित दो जर्जर इमारतों में रहने वाले परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।

रविवार की देर रात पुणे और नासिक जिलों में भी मूसलाधार बारिश हुई। कई इलाकों में पानी भर गया। उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने पुणे और नासिक के जिलाधिकारियों से फोन पर जानकारी ली और स्थानीय लोगों की सुरक्षा के लिए सभी जरूरी सहायता मुहैया करने के निर्देश दिए।

Published: undefined

महाराष्ट्र में हो रही भारी बारिश का असर मुंबई समेत ठाणे, पुणे और बारामती में देखने को मिला है। पुणे-बारामती के कई इलाकों में पानी भर गया है। बारामती, इंदापुर और सोलापूर के लिए एनडीआरएफ की टीम भेजी गई है, जो राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं।

सामान्य तौर पर मानसून का सीजन महाराष्ट्र में 7 जून से शुरू होता है, लेकिन इस साल यह 12 दिन पहले ही एंट्री कर चुका है। मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि अगले दो दिन में मानसून के मुंबई पहुंचने के लिए अनुकूल परिस्थितियां बन रही हैं।

मॉनसून ने महाराष्ट्र के तलकोकण क्षेत्र को कवर कर लिया है। देवगढ़ (कोकण क्षेत्र) में मॉनसून की एंट्री हो चुकी है और अगले पांच दिनों तक रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग में भारी बारिश की संभावना जताई गई है।

Published: undefined

अगले तीन दिनों में मॉनसून के लिए अनुकूल परिस्थिति बनेगी और मुंबई के क्षेत्रीय मौसम विभाग ने महाराष्ट्र के कई हिस्सों में मॉनसून के पहुंचने की संभावना जताई गई है। अगले 5 दिनों तक कोल्हापुर और कोकण क्षेत्र में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। सिंधुदुर्ग, रत्नागिरी, रायगढ़ के कुछ हिस्सों में और पश्चिम महाराष्ट्र के कोल्हापुर, सांगली और सातारा जिलों के कुछ क्षेत्रों के लिए भी चेतावनी दी गई है।

कोंकण-गोवा (दक्षिण) जिलों में भारी से अति भारी बारिश का अनुमान है। इसके अलावा दक्षिणी मध्य महाराष्ट्र के घाट इलाकों में भी कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है।

उत्तर कोंकण और उत्तर मध्य महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में आंधी, गरज के साथ और 40-50 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज़ हवाओं के साथ भारी से अति भारी बारिश की संभावना है। वहीं, मराठवाड़ा के कुछ इलाकों में भी भारी बारिश की संभावना जताई गई है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined