हालात

दिल्ली-NCR में 'जहरीली हवा' की मार जारी, आज भी AQI 300 के पार, सर्दी और स्मॉग से बढ़ा स्वास्थ्य खतरा

दिल्ली में वायु प्रदूषण लगातार खतरनाक स्तर पर बना हुआ है। गुरुवार को AQI 335 ‘खतरनाक’ श्रेणी में दर्ज किया गया। राजधानी के कई इलाकों में हवा बेहद खराब रही। तापमान गिरने और स्मॉग बढ़ने से स्वास्थ्य जोखिम और बढ़ गया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

देश की राजधानी दिल्ली और एनसीआर में वायु प्रदूषण का स्तर लगातार खतरनाक बना हुआ है। राजधानी में आज सुबह औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 335 दर्ज किया गया, जिसे ‘खतरनाक’ श्रेणी में माना जाता है। इस तरह की हवा की गुणवत्ता में सांस, सांस की बीमारी और अन्य स्वास्थ्य समस्याओं का खतरा बढ़ जाता है।

आज सुबह 6 बजे नेहरू नगर में सबसे ज्यादा AQI 355 दर्ज किया गया है, जो कि खतरनाक श्रेणी में आता है। वहीं, सबसे कम AQI मंदिर मार्ग 179 दर्ज किया गया।

Published: undefined

कहां कितना AQI दर्ज किया गया?

  • जहांगीपुरी- 342

  • मुंडका- 340

  • रोहिणी- 343

  • आरके पुरम- 344

  • आनंद विहार- 318

  • अशोक विहार- 307

  • बवाना- 343

  • बुराड़ी क्रॉसिंग- 312

  • चांदनी चौक- 331

  • डॉ करनी शूटिंग रेंज- 324

  • डीटीयू- 330

  • द्वारका सेक्टर-8 - 324

  • वजीरपुर- 323

Published: undefined

NCR में भी बुरा हाल

सिर्फ दिल्ली ही नहीं, उसके आसपास के इलाकों, जैसे नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम या ग्रेटर नोएडा में भी वायु की गुणवत्ता बहुत खराब बनी हुई है। पूरे NCR क्षेत्र के लिए फिलहाल “स्वास्थ्य अलर्ट” जारी है।

नोएडा का AQI 312, ग्रेटर नोएडा का AQI 290, गाजियाबाद का AQI 310 और गुरुग्राम का AQI 278 दर्ज किया गया है। बढ़ते प्रदूषण के चलते इन इलाकों में भी लोगों की मुश्किलें बढ़ गई है। लोगों के लिए सांस लेने भी दूभर हो गया है।

Published: undefined

और गिर सकती है हवा की गुणवत्ता

वातावरण वैज्ञानिकों और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) की चेतावनी के मुताबिक, हवा की गुणवत्ता अगले कुछ दिनों में और खराब रहने की संभावना है। रात में धुंध और दिन में हल्की हवा की वजह से प्रदूषण फैलने की गति धीमी रहेगी, जिससे स्मॉग और प्रदूषित कण वायु में बने रहेंगे।

Published: undefined

सर्दी की दस्तक के साथ बढ़ा संक्रमण का जोखिम

प्रदूषण के साथ ही ठंडी हवाओं और कम तापमान ने स्वास्थ्य की परेशानियां और बढ़ा दी हैं। 3 दिसंबर बुधवार को यह दिन दिसंबर का अब तक का सबसे ठंडा दिन रहा, जब अधिकतम तापमान 23.7°C दर्ज किया गया जो सामान्य से करीब 1.6°C कम था। वहीं न्यूनतम तापमान 5.1°C तक गिरा, यह भी अपेक्षित से करीब 4°C कम है।

मौसम विभाग (IMD) ने आज (गुरुवार) के लिए मध्यम कोहरा, न्यूनतम तापमान लगभग 6°C और अधिकतम तापमान करीब 23°C रहने का अनुमान जताया है। अगले 48 घंटे दिल्ली-एनसीआर के लिए चुनौतीपूर्ण बन सकते हैं, क्योंकि सर्दी और प्रदूषण एक-साथ तबाही मचा सकते हैं।

Published: undefined

रहें सावधान!

मौसम और प्रदूषण की यह संगति लोगों के लिए चिंताजनक संकेत है। विशेषज्ञों की सलाह है कि-

  • घर से बाहर कम निकलें,

  • मास्क पहनें,

  • घरों में एयर प्यूरीफायर या वेंटिलेशन रखें,

  • और सांस-संबंधी समस्या वाले लोग खास सतर्क रहें।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined