हालात

झारखंड में दर्दनाक हादसा! गंगा में समाया जहाज, 5 ट्रक भी डूबे, कैप्टन दल के सदस्यों समेत 10 लोग लापता

इन ट्रकों पर सवार आठ-दस लोग हादसे के बाद लापता हैं। आशंका है कि ये लोग नदी में डूब गये हैं। हालांकि अब तक किसी की मौत की कोई पुष्टि नहीं हुई है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

झारखंड के साहिबगंज से कोलकाता के मनिहारी के बीच गुरुवार रात लगभग एक बजे गंगा नदी में मालवाहक जहाज डूब गया। इस जहाज पर पत्थर और स्टोन चिप्स लदे 14 ट्रक थे। इन ट्रकों पर सवार आठ-दस लोग हादसे के बाद लापता हैं। आशंका है कि ये लोग नदी में डूब गये हैं। हालांकि अब तक किसी की मौत की कोई पुष्टि नहीं हुई है। दुर्घटनाग्रस्त जहाज को शुक्रवार लगभग 10 बजे क्षतिग्रस्त स्थिति में साहिबगंज गंगा घाट पर लाया गया है।

जहाज के चालक ने बताया है कि जहाज पर सवार किसी एक ट्रक में जोरदार धमाका हुआ। संभवत: यह धमाका ट्रक का टायर फटने से हुआ था। इसके बाद जहाज असंतुलित हो गया और उसपर लदे 14 में से 5 ट्रक नदी में समा गये। जहाज साहिबगंज से खुलकर मनिहारी जा रहा था। हादसे की सूचना मिलने पर साहिबगंज के डीसी रामनिवास यादव और एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा ने गंगा घाट पहुंचकर घटना की जानकारी ली।

उपायुक्त रामनिवास यादव ने बताया कि दुर्घटना की सूचना एनडीआरएफ टीम को दी गयी और जल्द ही रेस्क्यू का काम शुरू हो जायेगा। हादसे तकनीकी कारणों का पता लगाया जा रहा है। बता दें कि झारखंड के साहेबगंज, राजमहल और पाकुड़ इलाके से स्टोन चिप्स का बड़े पैमाने पर कारोबार होता है। प्रतिदिन स्टोन चिप्स लदे दर्जनों ट्रक मालवाहक जहाज के जरिए कोलकाता और आसपास के इलाकों में भेजे जाते हैं।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • बड़ी खबर LIVE: संजय राउत ने अजित पवार की मौत पर DGCA को घेरा, पूछा- बारामती एयरपोर्ट पर उड़ान की अनुमति क्यों दी?

  • ,
  • कर्नाटकः कॉन्फिडेंट ग्रुप के चेयरमैन सीजे रॉय ने खुद को मारी गोली, इनकम टैक्स के छापे के दौरान उठाया कदम

  • ,
  • दुनिया: बांग्लादेश को लेकर अमेरिकी दूतावास ने जारी किया सुरक्षा अलर्ट और इजराइल गाजा की रफा सीमा चौकी को फिर से खोलेगा

  • ,
  • महाराष्ट्रः अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा का डिप्टी सीएम बनना लगभग तय, NCP के अध्यक्ष के लिए प्रफुल्ल पटेल की चर्चा

  • ,
  • खेल: 5वें T20 मैच से पहले श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर पहुंची टीम इंडिया और सैमसन की फॉर्म और अक्षर की फिटनेस पर होगी नजर