हालात

मध्य प्रदेश से गुजरने वाली दो ट्रेन में लगी आग, तेलंगाना एक्‍सप्रेस, खजुराहो-उदयपुर इंटरसिटी हुई हादसे का शिकार

मध्य प्रदेश से गुजरने वाली दो ट्रेनों में शनिवार को आग लग गई।

प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर फोटो: IANS

मध्यप्रदेश से गुजरने वाली दो ट्रेन में आग लगने से हड़कंप मच गया। पहली घटना शनिवार को ग्वालियर के पास घटी, जहां उदयपुर-खजुराहो एक्सप्रेस (19666) के इंजन में सिथौली रेलवे स्टेशन के पास आग लग गई। लोको पायलट ने सिथौली में ट्रेन रोक दी। इंजन में लगी आग को बुझाया गया, इसके बाद इसे बदलकर दूसरा इंजन लगाकर ट्रेन को खजुराहो के लिए रवाना किया गया।

Published: undefined

रेलवे अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई और स्थिति पर काबू पाया। रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, "उदयपुर-खजुराहो इंटरसिटी में आग लगने की घटना सामने आई थी, जिस पर जल्द ही काबू पा लिया गया। किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।"

Published: undefined

इससे पहले नई दिल्ली से हैदराबाद जा रही 12724 तेलंगाना एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगी। ट्रेन छिंदवाड़ा के पांढुर्णा रेलवे स्टेशन से नागपुर की ओर जा रही थी। पांढुर्णा से 1 किलोमीटर बाद पैंट्री कार से धुआं और लपटें उठती देखी गईं। ट्रेन को रोककर यात्रियों को नीचे उतारा गया। आग बुझाई गई, इसके बाद इसे आगे के लिए रवाना किया गया।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • बड़ी खबर LIVE: आवारा कुत्तों संबंधी फैसले के खिलाफ इंडिया गेट पर प्रदर्शन करने वाले लोगों के खिलाफ FIR

  • ,
  • ‘वोट चोरी’ के खिलाफ सड़कों पर उतरेगी कांग्रेस, 14 अगस्त को ‘लोकतंत्र बचाओ मशाल मार्च’ से होगी शुरुआत

  • ,
  • योगेंद्र यादव ने सुप्रीम कोर्ट के सामने पेश किए बिहार की वोटर लिस्ट में 'मृत बताए गए' दो जिंदा वोटर, अदालत हैरान

  • ,
  • दुनिया की खबरें: बांग्लादेश में सड़क पर उतरे प्रदर्शनकारी और यूक्रेन ने रूस के हीलियम प्लांट को बनाया निशाना

  • ,
  • दिल्ली-NCR में पुराने वाहनों पर फिलहाल रोक नहीं, मालिकों पर नहीं होगी कोई कार्रवाई, सुप्रीम कोर्ट ने दी राहत