
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की एक पॉश सोसाइटी में एक युवती और उसके भाई के साथ उसके कमरे में जबरन घुसकर मारपीट के मामले को लेकर कांग्रेस नेता अजय कुमार लल्लू ने योगी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि राज्य में दबंग खुलेआम आतंक मचा रहे हैं और उत्तर प्रदेश गुंडाराज और महिला असुरक्षा का पर्याय बन चुका है!
Published: undefined
दरअसल, राजधानी लखनऊ में हैरान कर देने वाला मामले में कुछ लोगों ने एक युवती और उसके भाई के कमरे में जबरन घुसकर उनके साथ मारपीट की। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने सोसाइटी की सुरक्षा और पुलिस की कार्रवाई पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
Published: undefined
कांग्रेस नेता ने अपने एक्स हैंडल से इस घटना से संबंधित दो वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “योगी सरकार में एक बेटी के साथ हुई दुर्दशा की ये तस्वीर लखनऊ की है, जहां दबंगों ने एक छात्रा के घर में घुसकर उसे बेरहमी से पीटा। इससे भी शर्मनाक यह है कि पीड़िता पिछले चार दिनों से आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने के लिए पुलिस थाने के चक्कर काट रही है, लेकिन पुलिस और प्रशासन के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही। महिला सुरक्षा अब सिर्फ कागज़ों और भाषणों तक सीमित रह गई है, जबकि दबंग खुलेआम आतंक मचा रहे हैं। योगी सरकार में उत्तर प्रदेश गुंडाराज और महिला असुरक्षा का पर्याय बन चुका है!”
Published: undefined
वायरल वीडियो लखनऊ के आईआईएम तिराहे के पास स्थित एल्डिको सिटी सोसाइटी का बताया जा रहा है। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कुछ लोग एक युवती के कमरे में जबरदस्ती घुस रहे हैं और युवती तथा उसके भाई के साथ मारपीट कर रहे हैं।
Published: undefined
पीड़ित युवती का आरोप है कि सोसाइटी के अध्यक्ष और उनके साथ मौजूद कुछ लोगों ने उसके कमरे में जबरन घुसकर मारपीट की है। युवती का यह भी आरोप है कि घटना के बाद वह लगातार चार दिनों से थाने के चक्कर लगा रही है, लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।
सोशल मीडिया पर युवती का एक रोते हुए बयान भी वायरल है, जिसमें वह कह रही है कि एल्डिको सिटी सोसाइटी के अध्यक्ष ने कमरे में घुसकर उसके और भाई के साथ मारपीट की, और पुलिस उनकी शिकायत पर ध्यान नहीं दे रही है।
Published: undefined
इससे पहले समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख अखिलेश यादव ने घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “इस बेटी की आवाज सुनी जाएगी या बुलडोजर से दबा दी जाएगी।”
उन्होंने कहा, “उत्तर प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ अपराधों का सिलसिला बढ़ता ही जा रहा है। भाजपाइयों की सांमती सोच में नारी का न तो कोई मान है, न स्थान है। अदालत स्वत: संज्ञान ले क्योंकि भाजपा सरकार से तो कोई उम्मीद है ही नहीं।”
पीटीआई के इनपुट के साथ
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined