हालात

यूपी चुनाव: पहले चरण की 58 सीटों पर आज थमेगा चुनावी शोर, 10 फरवरी को मतदान, जानें वीआईपी सीटों के बारे में

पहले चरण में सबसे कम अलीगढ़ की इगलास सीट से पांच प्रत्याशी हैं। दूसरी ओर मुजफ्फरनगर और मथुरा सीट से सर्वाधिक 15-15 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

उत्तर प्रदेश में पहले चरण के लिए आज चुनाव प्रचार थम जाएगा। आज शाम 5 बजे उत्तर प्रदेश के 11 जिलों की 58 सीटों पर 10 फरवरी के होने वाले चुनाव के लिए चुनाव प्रचार पर रोक लग जाएगी। पहले चरण में पश्चिमी यूपी के 11 जिलों मेरठ, गाजियाबाद, गौतमबुद्घनगर, हापुड़, बागपत, बुलंदशहर, मुजफ्फरनगर, शामली, अलीगढ़, मथुरा और आगरा की 58 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा।

Published: undefined

पहले चरण में सबसे कम अलीगढ़ की इगलास सीट से पांच प्रत्याशी हैं। दूसरी ओर मुजफ्फरनगर और मथुरा सीट से सर्वाधिक 15-15 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। इन सीटों के लिए शुरुआत में 810 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था। 152 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र जांच में ही निरस्त हो गए थे और 35 प्रत्याशियों ने नाम वापस ले लिया था।

पहले चरण की तैयारियां पूरी

  • कुल मतदाता : 2,27,83,739

  • पुरुष : 1,23, 31,251

  • महिला : 1,04,51,053

  • थर्ड जेंडर : 1,435

  • पोलिंग स्टेशन : 10,766

  • मतदान केंद्र : 25,849

पहले चरण के वीआईपी सीट

मृगांका सिंह (बीजेपी) - कैराना

सुरेश राणा (बीजेपी) - थानाभवन

संगीत सोम (बीजेपी) - सरधना

पंकज सिंह (बीजेपी) - नोएडा

पंखुड़ी पाठक (कांग्रेस) - नोएडा

अवतार सिंह भड़ाना (आरएलडी) - जेवर

संदीप सिंह (बीजेपी) - अतरौली

श्रीकांत शर्मा (बीजेपी) - मथुरा

बेबी रानी मौर्या (बीजेपी) - आगरा रूरल

Published: undefined

इन विधानसभा सीटों पर होगा मतदान : प्रथम चरण में कैराना, थानाभवन, शामली, बुढ़ाना, चरथावल, पुरकाजी (सुरक्षित), मुजफ्फरनगर, खतौली, मीरापुर, सिवालखास, सरधना, हस्तिनापुर (सुरक्षित), किठौर, मेरठ कैंटोनमेंट, मेरठ, मेरठ दक्षिण, छपरौली, बड़ौत, बागपत, लोनी, मुरादनगर, साहिबाबाद, गाजियाबाद, मोदीनगर, धौलाना, हापुड़ (सुरक्षित), गढ़मुक्तेश्वर, नोएडा, दादरी, जेवर, सिकंदराबाद, स्याना, अनूपशहर, डिबाई, शिकारपुर, खुर्जा (सुरक्षित), खैर (सुरक्षित), बरौली, अतरौली, छर्रा, कोल, अलीगढ़, इगलास (सुरक्षित), छाता, मांट, गोवर्धन, मथुरा, बलदेव (सुरक्षित), एत्मादपुर, आगरा कैंटोनमेंट (सुरक्षित), आगरा दक्षिण, आगरा उत्तर, आगरा ग्रामीण (सुरक्षित), फतेहपुर सीकरी, खैरागढ़, फतेहाबाद, बाह सीटें हैं।

Published: undefined

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में 403 सीटों के लिए 7 चरणों में चुनाव होंगे। जिसमें पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को डाला जाएगा, दूसरे चरण का मतदान 14 फरवरी को, तीसरे चरण का मतदान 20 फरवरी को, चौथा चरण का मतदान 23 फरवरी को, पांचवे चरण का मतदान 27 फरवरी को, छठे चरण का मतदान 3 मार्च को और सातवें चरण का मतदान 7 मार्च को होगा। वहीं, मतों की गिनती 10 मार्च को होगी।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined