उत्तर प्रदेश के आगरा में क्षत्रिय संगठनों के रक्त स्वाभिमान सम्मेलन के मद्देनजर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। 4 हजार सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है। पीएसी की 9 कंपनियां को भी अलर्ट पर रखा गया है। पुलिस ड्रोन कैमरों से शहर में नजर रख रही है। 800 जगहों पर बैरियर लगाए गए हैं और कई जगहों पर पुलिस चेक पोस्ट भी बनाई गई हैं।
आगर में करणी सेना और अन्य क्षत्रिय संगठनों द्वारा आज राणा सांगा की जयंती पर कुबेरपुर के पास गढ़ी रामी में रक्त स्वाभिमान महासम्मेलन का आयोजन किया गया है। यह सम्मेलन समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के खिलाफ आयोजन किया जा रहा है। सम्मेलन में देश के कई राज्यों के क्षत्रिय समुदाय के नेता और शामिल होंगे। ऐसे में पुलिस ने रामजीलाल सुमन के संजय प्लेस स्थित आवास की सुरक्षा बढ़ा दी है। यहां पर तीन लेवल की सुरक्षा की गई है।
Published: undefined
पिछले महीने समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन ने राणा सांगा को लेकर सदन में टिप्पणी की थी। इसके बाद 26 मार्च को करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने आगरा में उग्र प्रदर्शन किया था। इस दौरान बड़ी संख्या में कार्यकर्तोओं ने रामजीलाल सुमन के आवास पर पहुंचकर तोड़फोड़ की थी। इस दौरान उनकी पुलिस से झड़प हो गई थी। झड़प में कई पुलिसकर्मी भी घायल हो गए थे।
उधर, करणी सेना के सम्मेलन के जवाब में समाजवादी पार्टी भी एकजुट हो गई है। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता सांसद रामजीलाल सुमन के आवास पर जमा हो रहे हैं। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव 19 अप्रैल को आगरा आ रहे हैं और वह रामजीलाल सुमन से उनके आवास पर जाएंगे और उनसे मुलाकात करेंगे। अखिलेश यादव ने रामजीलाल सुमन के आवास पर हुए हमले को PDA सांसद पर हमला बताया था।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined