UP: भारतीय किसान यूनियन की आज लखनऊ में महापंचायत, देश भर से किसान होंगे इक्ठ्ठा, राकेश टिकैत ने लगाए आरोप
राकेश टिकैत ने आरोप लगाया कि सरकार ने अपने वादे पूरा नहीं किए हैं। सबसे अहम मुद्दा एमएसपी पर गारंटी का है। इसके अलावा गन्ना मूल्य और बकाया भुगतान का है। मुफ्त में बिजली देने की घोषणा पर भी काम नहीं हुआ है।
By नवजीवन डेस्क
फोटो: सोशल मीडिया, प्रतीकात्मक फोटो
आज भारतीय किसान यूनियन लखनऊ में महापंचायत करने वाली है। महापंचायत में प्रदेश भर से किसान इकट्ठा होंगे। भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत ने ऐलान किया है कि इसमें किसानों के मुद्दों के लिए आरपार की लड़ाई लड़ी जाएगी। बता दें कि लखनऊ के ईको गार्डन में विभिन्न मुद्दों को लेकर आज महापंचायत हो रही है।
Published: undefined
राकेश टिकैत ने आरोप लगाया कि सरकार ने अपने वादे पूरा नहीं किए हैं। सबसे अहम मुद्दा एमएसपी पर गारंटी का है। इसके अलावा गन्ना मूल्य और बकाया भुगतान का है। मुफ्त में बिजली देने की घोषणा पर भी काम नहीं हुआ है। इस तरह कई अन्य मुद्दों को भाकियू की महापंचायत में उठाया जाएगा।