उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के गुरु गोरखनाथ धाम रेलवे स्टेशन पर शनिवार की रात लखनऊ से प्रयागराज जा रही कुंभ विशेष ट्रेन में गेट ना खुलने से नाराज यात्रियों ने तोड़फोड़ की और जमकर हंगामा किया।
Published: undefined
रेलवे के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक यह घटना शनिवार/रविवार की दरमियानी रात करीब सवा एक बजे की है जब रेलवे स्टेशन गुरु गोरखनाथ धाम पर पहुंची कुंभ विशेष ट्रेन में यात्रियों की जबर्दस्त भीड़ थी और दरवाजा अंदर से बंद कर दिया गया था।
राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के मुताबिक स्टेशन पर लगभग 300 यात्रियों की भीड़ थी, जो कुंभ जाने के लिए ट्रेन का इंतजार कर रहे थे। ट्रेन रुकने पर श्रद्धालुओं ने ट्रेन पर चढ़ने का प्रयास किया लेकिन ट्रेन के अंदर पहले से मौजूद यात्रियों ने दरवाजा नहीं खोला जिससे लोग नाराज हो गए आक्रोशित होकर दो बोगियों की लगभग एक दर्जन खिड़कियों के शीशे तोड़ दिए।
Published: undefined
इस मामले में जीआरपी के पुलिस क्षेत्राधिकारी अमित सिंह ने बताया कि इस घटना में कुछ लोगों को चोटें आई हैं और मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है।
जीआरपी लखनऊ के पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने बताया कि घटना में आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है और जो भी दोषी हैं उनकी पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined