हालात

उत्तर प्रदेश: मथुरा में घने कोहरे के बीच भीषण सड़क हादसा, 4 वाहन आपस में टकराए

घटना की सूचना मिलते ही पीआरवी 5849 और थाना महावन की पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। पुलिस की मदद से घायलों को वाहनों से बाहर निकाला गया।

फोटो: IANS
फोटो: IANS 

उत्तर प्रदेश में मथुरा के बरेली हाईवे पर घने कोहरे के चलते रविवार तड़के एक भीषण एक्सीडेंट हो गया, जिसमें चार वाहन एक के बाद एक आपस में टकरा गए। इस हादसे में दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जबकि कुल छह लोग घायल हुए हैं। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह हादसा सुबह करीब 4:50 बजे हुआ। बरेली हाईवे पर एक ट्रक (यूपी 81 सीटी 0399) सड़क किनारे खड़ा था। अत्यधिक कोहरे के कारण पीछे से आ रही थार जीप (यूपी 81 डीएल 4968) को खड़ा ट्रक दिखाई नहीं दिया और वह सीधे उसमें जा घुसी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि थार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

Published: undefined

थार के ट्रक से टकराने के तुरंत बाद पीछे से आ रही एक कार (एचआर 13 वी 3274) और एक हुंडई आई20 (डीएल 1सीटी 1723) भी नियंत्रण खो बैठीं और आपस में टकरा गईं। कुछ ही पलों में हाईवे पर वाहनों की कतार लग गई और यातायात पूरी तरह बाधित हो गया। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

घटना की सूचना मिलते ही पीआरवी 5849 और थाना महावन की पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। पुलिस की मदद से घायलों को वाहनों से बाहर निकाला गया।

Published: undefined

थार जीप में सवार नीरज शर्मा (40 वर्ष) और शशांक (25 वर्ष) की पहचान निवासी प्रतिभा कॉलोनी, अलीगढ़ के रूप में हुई है। उन्हें तत्काल एम्बुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल मथुरा भेजा गया, जहां उनका इलाज जारी है। इसके अलावा, हादसे में घायल हुए चार अन्य लोगों को प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) छौली बल्देव भेजा गया।

पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को क्रेन की मदद से हटाकर चौकी खप्परपुर भिजवाने की कार्रवाई शुरू कर दी है, ताकि हाईवे पर यातायात को सुचारू किया जा सके।

Published: undefined

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और कानून-व्यवस्था से संबंधित कोई समस्या नहीं है। घने कोहरे को देखते हुए पुलिस ने वाहन चालकों से सावधानी बरतने और धीमी गति से वाहन चलाने की अपील की है। दुर्घटना थाना महावन क्षेत्र के अंतर्गत चिंताहरण के पास राया से रिफाइनरी की ओर जाने वाले मार्ग पर हुई थी।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined