कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने गुरुवार को कहा कि उपराष्ट्रपति चुनाव को नतीजों और आंकड़ों को खेल के रूप में नहीं, बल्कि विचारधारा की लड़ाई के रूप में देखना चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी दलों को उपराष्ट्रपति पद के लिए विपक्ष के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रड्डी का समर्थन करना चाहिए। रमेश ने यह भी कहा कि कांग्रेस सुदर्शन रेड्डी के समर्थन में विभिन्न राजनीतिक दलों से संपर्क साधेगी।
सुदर्शन रेड्डी ने गुरुवार को अपना नामांकन दाखिल कर दिया। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने महाराष्ट्र के राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति चुनाव में अपना उम्मीदवार बनाया है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की पृष्ठभूमि वाले राधाकृष्णन ने बुधवार को नामांकन दाखिल किया था।
Published: undefined
जयराम रमेश ने कहा, ‘‘सत्तापक्ष की तरफ से आरएसएस की विचारधारा वाले व्यक्ति उम्मीदवार हैं और विपक्ष की ओर से एक ऐसे व्यक्ति उम्मीदवार हैं जो उच्चतम न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश हैं, देश के संविधान, धर्मनिरेक्ष और लोकतांत्रिक मूल्यों में विश्वास रखते हैं। यह मुकाबला सिर्फ दो व्यक्तियों के बीच नहीं है, यह विचाराधा के बीच है। इसलिए हमने तय किया कि हमें चुनाव लड़ना है। यह महत्वपूर्ण निर्णय था।’’
Published: undefined
उनके अनुसार, विपक्ष देश को एक संदेश देना चाहता था कि सबकुछ एकतरफा नहीं चलेगा।उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार की तरफ से आम सहमति बनाने का प्रयास एक दिखावा था।रमेश ने दावा किया, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के साथ आम सहमति बनने की कोई गुंजाइश नहीं है क्योंकि ये लोग आम सहमति में विश्वास ही नहीं रखते।’’
इसे भी पढ़ेंः उपराष्ट्रपति चुनाव: केजरीवाल ने विपक्ष के उम्मीदवार सुदर्शन रेड्डी का किया समर्थन, सभी से साथ देने की अपील की
Published: undefined
यह पूछे जाने पर कि क्या वह विभिन्न दलों से संपर्क करेंगे तो रमेश ने कहा, ‘‘हम संपर्क करेंगे।’’ उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास आंकड़े हैं और मजबूत मुकाबला होगा। रमेश ने कहा, ‘‘हम नतीजे को नहीं देख रहे हैं। हमारा मकसद संदेश देना था। हमारा मकसद एक साझा उम्मीदवार खड़ा करना था।’’ उन्होंने कहा कि इस मुकाबले को वे आंकड़ों के खेल के रूप में नहीं बल्कि विचारधारा के रूप में देखते है। उन्होंने कहा कि रेड्डी को उम्मीदवार बनाने के बाद स्पष्ट है कि विपक्ष एकजुट है। रमेश ने पूर्व उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को लेकर दावा किया कि उन्हें चुप कराया गया है।
इसे भी पढ़ेंः 'मैं निष्पक्षता, गरिमा और संवाद ...', जानें नामांकन के बाद क्या बोले विपक्ष के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सुदर्शन रेड्डी
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined