हालात

बिहार में SIR के बाद मतदाता सूची के आंकड़ों से कई नए सवाल खड़े हुए: दीपांकर भट्टाचार्य

भट्टाचार्य ने एक बयान में कहा कि इन आंकड़ों से बहुत कुछ पता नहीं चल पा रहा है...इससे सिर्फ यह पता चल रहा है कि मतदाताओं की संख्या 47 लाख घट गई है। यह जानकारी नहीं मिल रही हैं कि पहले मसौदा सूची में जो अशुद्धियां थीं वो ठीक की गईं या नहीं।

बिहार में SIR के बाद मतदाता सूची के आंकड़ों से कई नए सवाल खड़े हुए: दीपांकर भट्टाचार्य
बिहार में SIR के बाद मतदाता सूची के आंकड़ों से कई नए सवाल खड़े हुए: दीपांकर भट्टाचार्य फोटोः IANS

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माले) लिबरेशन के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने बुधवार को आरोप लगाया कि बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के बाद जारी अंतिम मतदाता सूची के आंकड़ों से बहुत सारे नए सवाल खड़े हो रहे हैं और यह स्पष्ट नहीं है कि पहले की अशुद्धियों को ठीक किया गया या नहीं।

Published: undefined

उन्होंने कहा कि यदि इस सूची से बांग्लादेश, म्यांमार और नेपाल के नागरिकों अथवा घुसपैठियों के नहीं होने की बात स्पष्ट हो गई है तो झूठे प्रचार पर रोक लगनी चाहिए क्योंकि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) द्वारा बिहार के लोगों को बांटने के लिए यह विमर्श गढ़ने का प्रयास किया गया है।

Published: undefined

भट्टाचार्य ने एक बयान में कहा, ‘‘इन आंकड़ों से बहुत कुछ पता नहीं चल पा रहा है...इससे सिर्फ यह पता चल रहा है कि मतदाताओं की संख्या 47 लाख घट गई है...यह जानकारी नहीं मिल रही हैं कि पहले मसौदा सूची में जो अशुद्धियां थीं वो ठीक की गईं या नहीं।’’ उन्होंने कहा कि आयोग को बताना चाहिए कि जिन 22 लाख लोगों के नाम फॉर्म 6 के माध्यम से जोड़े हैं, उनमें कितने नए और कितने पुराने मतदाता हैं। वामपंथी नेता ने आरोप लगाया कि एसआईआर के जो आंकड़े सामने आए हैं उनसे बहुत सारे नए सवाल खड़े होते हैं।

Published: undefined

दरअसल निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को बिहार की अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित कर दी जिसमें कुल मतदाताओं की संख्या 7.42 करोड़ है। राज्य में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) से पहले मतदाताओं की कुल संख्या 7.89 करोड़ थी। इस तरह करीब 68 लाख से ज्यादा लोगों के नाम लिस्ट से कट गए हैं। वहीं करीब 23 लाख नए लोगों के नाम इस सूची में जोड़े गए हैं।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined