हालात

वोटर अधिकार यात्रा: अखिलेश यादव का BJP पर बड़ा हमला, कहा- हमने अवध से किया, आप मगध से बाहर कर दीजिए

'वोटर अधिकार यात्रा' में शामिल होने पटना पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बीजेपी पर जोरदार हमला बोला।

फोटो: @yadavakhilesh
फोटो: @yadavakhilesh 

बिहार में चल रही महागठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा में समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख अखिलेश यादव ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव के साथ भागीदारी की। राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के नेतृत्व में चल रही यह यात्रा बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के खिलाफ इंडिया ब्लॉक द्वारा शुरू की गई है, जिसमें वोटर लिस्ट में कथित गड़बड़ियों और वोट चोरी का मुद्दा उठाया जा रहा है।

Published: undefined

कांग्रेस पार्टी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर राहुल गांधी और अखिलेश यादव की तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों के माध्यम से इंडिया ब्लॉक की एकजुटता को दर्शाया गया है। कांग्रेस पार्टी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, "जन अधिकारों की रक्षा के लिए जारी 'वोटर अधिकार यात्रा' ने क्रांति ला दी है।

आज समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव 'वोटर अधिकार यात्रा' में शामिल हुए और 'वोट चोरी' के खिलाफ आवाज बुलंद की। जय लोकतंत्र।" कांग्रेस पार्टी ने कुछ अन्य फोटो भी शेयर की, जिसमें राहुल गांधी, अखिलेश यादव के साथ राजद नेता तेजस्वी यादव, रोहिणी आचार्य के साथ अन्य नेता दिखाई दिए।

Published: undefined

इससे पहले समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शुक्रवार को पटना पहुंचकर बीजेपी पर जोरदार हमला बोला और बिहार की जनता से खास अपील की। वोट अधिकार यात्रा में शामिल होने आए अखिलेश यादव ने एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, “हमने उत्तर प्रदेश के अवध क्षेत्र से भाजपा को बाहर किया है, अब आप लोग उन्हें मगध से बाहर कर दीजिए।

सपा प्रमुख ने बीजेपी पर संविधान और लोकतांत्रिक अधिकारों के अपमान का आरोप लगाते हुए कहा कि यह पार्टी लोकतंत्र को कमजोर कर रही है। उन्होंने चुनाव आयोग पर भी सवाल उठाए और कहा, अब यह चुनाव आयोग नहीं, बल्कि जुगाड़ आयोग है, जो बीजेपी के निर्देश पर काम करता है। अखिलेश ने कहा कि वोट अधिकार यात्रा लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई है और जनता इसका समर्थन करेगी।

Published: undefined

तेजस्वी यादव की सराहना करते हुए सपा प्रमुख ने कहा कि उपमुख्यमंत्री रहते हुए तेजस्वी ने लाखों युवाओं को सरकारी नौकरी और रोजगार दिए। उन्होंने दावा किया कि आगामी विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की सरकार बनेगी, जिसके बाद बिहार के लोगों को रोजगार की तलाश में राज्य से बाहर नहीं जाना पड़ेगा।

अखिलेश ने कहा, बिहार की जनता को तेजस्वी यादव पर पूरा भरोसा है। उन्होंने विश्वास जताया कि जिस तरह लोकसभा चुनाव में एनडीए को सबक सिखाने वाला ‘इंडिया’ गठबंधन बना था, वही गठबंधन आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में बीजेपी नीत गठबंधन को करारी शिकस्त देगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अभद्र भाषा विवाद पर पूछे गए सवाल के जवाब में अखिलेश यादव ने पलटवार किया। उन्होंने कहा कि बीजेपी अपने विरोधियों का अपमान करने में माहिर है और इसके उदाहरण खुद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भाषणों में देखे जा सकते हैं। अखिलेश ने यहां तक कहा कि बीजेपी को अपने विरोधियों पर गुस्सा करने के बजाय अमेरिका पर गुस्सा करना चाहिए, जिसने भारतीय उत्पादों पर भारी टैरिफ लगाया है और इससे देश की अर्थव्यवस्था प्रभावित हो रही है।

Published: undefined

आपको बता दें, वोटर अधिकार यात्रा 17 अगस्त को बिहार के सासाराम से शुरू हुई है। 16 दिन की यह यात्रा लगभग 20 जिलों से होकर गुजरी है और 1,300 किलोमीटर का सफर पूरा कर एक सितंबर को पटना में बड़ी रैली के साथ यात्रा का समापन होगा। इस यात्रा को लेकर इंडिया ब्लॉक में शामिल राजनीतिक दलों का दावा है कि बिहार की जनता का भरपूर समर्थन उनके साथ है। राहुल गांधी ने जो एसआईआर और वोट चोरी का मुद्दा उठाया है, इस पर जनता का समर्थन है।

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined