हालात

पश्चिम बंगाल में नहीं लागू किया जाएगा वक्फ संशोधन कानून, ममता बनर्जी ने किया ऐलान, की शांति की अपील

ममता बनर्जी ने कहा कि दंगा भड़काने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि हम किसी भी हिंसक गतिविधि का समर्थन नहीं करते। कुछ राजनीतिक दल राजनीतिक लाभ के लिए धर्म का दुरुपयोग करने की कोशिश कर रहे हैं। उनके बहकावे में न आएं।

पश्चिम बंगाल में नहीं लागू किया जाएगा वक्फ संशोधन कानून, ममता बनर्जी ने किया ऐलान, की शांति की अपील
पश्चिम बंगाल में नहीं लागू किया जाएगा वक्फ संशोधन कानून, ममता बनर्जी ने किया ऐलान, की शांति की अपील फाइल फोटोः IANS

पश्चिम बंगाल में हिंसक विरोध प्रदर्शनों के बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को ऐलान किया कि वक्फ (संशोधन) अधिनियम राज्य में लागू नहीं किया जाएगा। ममता बनर्जी ने हिंसा पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह कानून केंद्र सरकार ने बनाया है और उससे जवाब मांगा जाना चाहिए। साथ ही ममता ने कहा कि उनकी सरकार हिंसा भड़काने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी।

Published: undefined

ममता बनर्जी में राज्य के कई जिलों में हिंसा भड़कने के दूसरे दिन ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “सभी धर्मों के लोगों से मेरी विनम्र अपील है कि कृपया शांत रहें, संयमित रहें। धर्म के नाम पर किसी भी अधार्मिक गतिविधि में शामिल न हों। हर इंसान की जान कीमती है, राजनीति के लिए दंगे न भड़काएं। जो लोग दंगे भड़का रहे हैं, वे समाज को नुकसान पहुंचा रहे हैं।”

Published: undefined

मुख्यमंत्री ने कहा, “याद रखें, हमने वह कानून नहीं बनाया, जिस पर बहुत से लोग भड़के हुए हैं। यह कानून केंद्र सरकार ने बनाया है। इसलिए आप जो जवाब चाहते हैं, वह केंद्र सरकार से मांगना चाहिए।” उन्होंने पूछा, “हमने इस मामले में अपनी स्थिति स्पष्ट कर दी है- हम इस कानून का समर्थन नहीं करते। यह कानून हमारे राज्य में लागू नहीं होगा। तो दंगा किसलिए।”

Published: undefined

ममता बनर्जी ने कहा कि दंगा भड़काने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा, “हम किसी भी हिंसक गतिविधि का समर्थन नहीं करते। कुछ राजनीतिक दल राजनीतिक लाभ के लिए धर्म का दुरुपयोग करने की कोशिश कर रहे हैं। उनके बहकावे में न आएं।” उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि धर्म का मतलब मानवता, सद्भावना, सभ्यता और सद्भाव है। मैं सभी से शांति और सद्भाव बनाए रखने की अपील करती हूं।”

Published: undefined

गौरतलब है कि केंद्र सरकार द्वारा लागू नए कानून के विरोध में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद राज्य के मालदा, मुर्शिदाबाद, दक्षिण 24 परगना और हुगली जिलों में हिंसा भड़क गई थी। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने पुलिस वैन समेत कई वाहनों को आग लगा दिया और सुरक्षा बलों पर पत्थर फेंके और कई जगह आगजनी कर सड़कें जाम कर दी। पुलिस ने हिंसा के मामले में 100 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined