हालात

पश्चिम बंगाल: पुलिस कार्रवाई में घायल प्रदर्शनकारी शिक्षकों ने फिर शुरू किया धरना, नौकरी में बहाली की मांग

एक दिन पहले प्रदर्शनकारी विकास भवन के गेट पर लगे तालों को तोड़कर विशाल परिसर में प्रवेश कर गए थे, जिसके कारण सरकारी कर्मचारी देर शाम तक अंदर फंसे रहे। प्रदर्शनकारी शिक्षकों के इस कदम के कारण शिक्षकों और पुलिस के बीच झड़प हुई, जिसमें कई लोग घायल हो गए।

पश्चिम बंगाल: पुलिस कार्रवाई में घायल प्रदर्शनकारी शिक्षकों ने फिर शुरू किया धरना, नौकरी में बहाली की मांग
पश्चिम बंगाल: पुलिस कार्रवाई में घायल प्रदर्शनकारी शिक्षकों ने फिर शुरू किया धरना, नौकरी में बहाली की मांग फोटोः PTI

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के सॉल्ट लेक इलाके में शिक्षा विभाग के मुख्यालय के पास आंदोलनकारी स्कूल शिक्षकों और पुलिस के बीच हुई हिंसक झड़पों के बमुश्किल 12 घंटे बाद शुक्रवार को प्रदर्शनकारियों ने पुलिस की ज्यादती के विरोध में और ‘सम्मान के साथ नौकरी बहाली’ की अपनी मांग के पक्ष में नारे लगाते हुए वापस अपना धरना शुरू कर दिया। कई प्रदर्शनकारियों के सिर और शरीर के विभिन्न अंगों पर पट्टियां बंधी हुई थीं, जो बीती शाम उन पर पुलिस के लाठीचार्ज की गवाही दे रही थीं।

Published: undefined

विकास भवन में शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु का कार्यालय भी स्थित है। विकास भवन के द्वार अधिकारियों ने बंद कर दिए थे। एक दिन पहले प्रदर्शनकारियों ने उन तालों को तोड़कर विशाल परिसर में प्रवेश किया जिसके कारण सरकारी कर्मचारी देर शाम तक अंदर फंसे रहे। प्रदर्शनकारी शिक्षकों के इस कदम के कारण शिक्षकों और पुलिस के बीच झड़प हुई।

Published: undefined

प्रदर्शनकारी शिक्षकों और गैर-शिक्षण कर्मचारियों का दावा है कि वे संदिग्ध स्कूल भर्ती घोटाले में ‘बेदाग और योग्य’ उम्मीदवार हैं। उन्होंने मांग की कि राज्य सरकार उन्हें उन नौकरियों में बहाल करने के लिए कानूनी कदम उठाए, जो पिछले महीने उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद उन्होंने खो दी थीं। उन्होंने नयी भर्ती के लिए परीक्षा देने से भी इनकार कर दिया, जिसकी प्रक्रिया सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के अनुसार दिसंबर तक पूरी होनी है।

Published: undefined

एक हजार से अधिक की संख्या में प्रदर्शनकारी शिक्षक विकास भवन परिसर के बाहर कोलकाता की मुख्य सड़क पर धरने पर बैठे रहे और नारे लगाते रहे, जबकि पुलिस कर्मियों की एक बड़ी टुकड़ी सुरक्षा के लिए वहां मौजूद थी। प्रदर्शन के दौरान ‘‘न्याय चाकरी रखबो, राजपथे थकबो (हम अपनी वैध नौकरी बरकरार रखेंगे, हम सड़क नहीं छोड़ेंगे)’’ या ‘‘लोज्जा लोज्जा (शर्म करो! शर्म करो!)’’ जैसे नारे सुनाई दिए।

Published: undefined

गुरुवार को घायल हुए कई लोगों ने भी एक स्वर में अपनी आवाज उठायी। अस्थायी मंच पर बैठे घायल शिक्षक दिलीप घोष अपने साथियों को विरोध प्रदर्शन करते देख रहे थे। घोष पूर्वी मेदिनीपुर जिले से हैं। 13 मई की रात को पुलिस कार्रवाई के दौरान पैर और पीठ में गंभीर चोट लगने के बाद घोष को अस्पताल ले जाया गया था। घोष मुश्किल से बोल पा रहे थे, हालांकि उन्होंने प्रदर्शन स्थल आने पर जोर दिया। उनके एक साथी शिक्षक सुमन दास ने बताया कि कैसे पुलिस ने कार्रवाई करते हुए घोष को घेर लिया और आरएएफ (रैपिड एक्शन फोर्स) के एक सदस्य ने उन्हें डंडे से मारा जिससे वह घायल हो गए।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined