हालात

पश्चिम बंगाल का दक्षिण 24 परगना धमाके से दहला, पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट से तीन लोगों की मौत

स्थानीय लोगों ने दावा किया कि पटाखों की फैक्ट्री अवैध रूप से चल रही थी, इतनी भीड़भाड़ वाली जगह में इस तरह की खतरनाक फैक्ट्री स्थापित करने का कोई प्रावधान नहीं है।

फोटो: IANS
फोटो: IANS 

पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले के महेशतला स्थित पटाखा फैक्ट्री में हुए धमाके में एक नाबालिग समेत तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान लिपिका हाटी (52), शांतनु हाटी (22) और आलो दास (17) के रूप में हुई है। लिपिका हाटी उक्त पटाखा फैक्ट्री की मालकिन थी, जबकि शांतनु हाटी उसका बेटा था। आलो दास पटाखा फैक्ट्री के बगल में रहने वाले परिवार के सदस्य थे।

Published: undefined

बताया जा रहा है कि जहां फैक्ट्री में धमाका हुआ है वह इलाका काफी भीड़भाड़ वाला है और तेज हवा चलने के कारण आग तेजी से फैल गई। महेशतला और बजबज से दमकल की गाड़ियां और पुलिस कर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे। राज्य के अग्निशमन सेवा मंत्री सुजीत बसु द्वारा दी गई नवीनतम जानकारी के अनुसार, आग पर काबू पा लिया गया है।

Published: undefined

स्थानीय लोगों ने दावा किया कि पटाखों की फैक्ट्री अवैध रूप से चल रही थी, इतनी भीड़भाड़ वाली जगह में इस तरह की खतरनाक फैक्ट्री स्थापित करने का कोई प्रावधान नहीं है। पीड़ितों के जले हुए शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए स्थानीय अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस केस दर्ज कर पूरे मामले की जांच कर रही है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined