हालात

कुश्ती संघ प्रमुख बृजभूषण सिंह फिर विवादों में घिरे, अब भतीजे पर जमीन हड़पने का केस दर्ज

उत्तर प्रदेश के गोंडा में बृजभूषण सिंह के भतीजे सुमित सिंह और आठ अन्य के खिलाफ गोंडा के कोतवाली थाने में दर्ज प्राथमिकी में आरोप है कि दक्षिणायनी इंटरप्राइजेज के मालिक सुमित सिंह ने सरकारी रिकॉर्ड के साथ छेड़छाड़ की और नगरपालिका की नजूल भूमि पर कब्जा किया।

फोटोः IANS
फोटोः IANS 

कई पदक विजेता पहलवानों द्वारा यौन उत्पीड़न समेत कई आरोप लगाए जाने के बाद जांच का सामना कर रहे कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। अब बृजभूषण सिंह के भतीजे पर यूपी के गोंडा में जालसाजी कर सरकारी जमीन पर जबरन कब्जा करने का केस दर्ज किया गया है।

Published: undefined

उत्तर प्रदेश के गोंडा में बृजभूषण सिंह के भतीजे सुमित सिंह और आठ अन्य के खिलाफ गोंडा शहर कोतवाली थाने में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करने का मामला दर्ज किया गया है। प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि दक्षिणायनी इंटरप्राइजेज के मालिक सुमित सिंह ने कथित रूप से सरकारी रिकॉर्ड के साथ छेड़छाड़ की और गोंडा नगरपालिका बोर्ड से संबंधित नजूल भूमि खरीदी।

Published: undefined

विवादित तीन एकड़ जमीन गोंडा जिलाधिकारी के कार्यालय से कुछ ही दूरी पर स्थित है। गोंडा नगर पालिका बोर्ड के नजूल इंस्पेक्टर की शिकायत पर जालसाजी और अन्य धाराओं के आरोपियों के खिलाफ तहत मामला दर्ज किया गया है। पिछले महीने जिला प्रशासन ने इस जमीन पर बुलडोजर चलाकर बनाई गई चारदीवारी को गिरा दिया था।

Published: undefined

गौरतलब है कि पिछले महीने महिला पहलवानों समेत देश के लिए पदक जीतने वाले कई पहलवानों ने बृजभूषण सिंह के खिलाफ महिला खिलाड़ियों के यौन उत्पीड़न और संघ के कामकाज में अनिमितता का आरोप लगाते हुए दिल्ली के जंतर-मंतर पर कई दिनों तक प्रदर्शन किया था, जिसके बाद दबाव में आई सरकार ने भारतीय ओलंपिक संघ के सदस्यों के नेतृत्व में आरोपों की जांच के लिए एक निगरानी समिति की गठन किया था।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • कांग्रेस का पीएम मोदी पर सवाल, ट्रंप से हो रही है बात तो क्यों नहीं करते स्वीकार?

  • ,
  • जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेरा, मुठभेड़ जारी, दो से तीन आतंकियों के छिपे होने की खबर

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: 'हाइड्रोजन बम आ रहा है...', बिहार में मतदान से ठीक पहले राहुल गांधी की बड़ी प्रेस कॉन्फ्रेंस आज

  • ,
  • राहुल गांधी आज फोड़ेंगे 'हाइड्रोजन बम', बिहार चुनाव से पहले करेंगे बड़ा खुलासा? थोड़ी देर बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस

  • ,
  • उत्तर प्रदेश: BJP सांसद और पूर्व सांसद में दिशा की बैठक में 'सिर फुटव्वल'! हाथापाई की आई नौबत, पुलिस ने किया बीच बचाव