उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और तीन अन्य लोगों को लखीमपुर खीरी जाने की अनुमति दे दी है। यूपी सरकार के गृह विभाग ने यह जानकारी दी है। राहुल गांंधी लखनऊ के लिए रवाना हो गए हैं। वहां से वह सीधे लखीमपुर खीरी जाएंगे।
Published: undefined
इससे पहले योगी आदित्यनाथ सरकार ने राहुल गांधी के नेतृत्व वाले कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल को लखीमपुर खीरी का दौरा करने की इजाजत देने से इनकार कर दिया था। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने राज्य सरकार से कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल को क्षेत्र का दौरा करने की इजाजत मांगी थी, लेकिन योगी सरकार ने इनकार कर दिया था। जिसके बाद राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और उत्तर प्रदेश और केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला।
Published: undefined
राहुल गांधी ने कहा कि कुछ समय से सरकार किसानों पर हमला कर रही है। एक ओर किसानों को जीप के नीचे कुचलकर मारा जा रहा है। बीजेपी के मंत्री और उनके बेटे की बात हो रही है, उनपर कोई एक्शन नहीं लिया जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ व्यवस्थित तरीके से किसानों पर लगातार आक्रमण हो रहा है।
Published: undefined
मीडिया के सवाल का जवाब देते हुए राहुल गांधी ने कहा कि हम वहां जाकर परिवार से मिलना चाहते हैं। बाकी पार्टी को जाने दे रहे हैं, लेकिन सिर्फ कांग्रेस को क्यों रोका जा रहा है। राहुल गांधी ने कहा कि सरकार चाहति है कि कोई इस मुद्दे को ना उठाए।
इसे भी पढ़ें: लखीमपुर हिंसा: राहुल ने मोदी सरकार को बताया घमंडी, पूछा- किसानों को जीप से कुचला गया, मंत्री पर क्यों नहीं हुई कार्रवाई
Published: undefined
बता दें कि रविवार को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य तय कार्यक्रम के तहत लखीमपुर खीरी के दौरे पर थे। उन्हें रिसीव करने के लिए गाड़ियां जा रही थीं। ये गाड़ियां केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा की बताई गईं। रास्ते में तिकुनिया इलाके में किसानों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। इससे झड़प हो गई। बाद में ऐसा आरोप लगाया गया कि आशीष मिश्रा ने किसानों के ऊपर गाड़ी चढ़ा दी, जिससे 4 लोगों की मौत हो गई। किसानों की मौत के बाद मामला बढ़ गया और हिंसा भड़क गई।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined