फोटो कहानियां

तस्वीरों में देखें मुंबई में भारी बारिश से लोग बेहाल, सड़कों से लेकर घरों तक पानी-पानी, रेलवे ट्रैक डूबा

मुंबई में लगातार हो रही बारिश के कारण कई जगहों पर पानी जमा हो गया है। भारी बारिश की वजह से रेल सेवा भी प्रभावित हुई है। सड़कों पर जलजमाव की वजह से जाम लगे हुए हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

मुंबई में एक बार फिर मूसलाधार बारिश ने लोगों को बेहाल कर दिया है। बारिश से कई इलाकों में तो हालात बाढ़ जैसे पैदा हो गए हैं। वहीं, पिछले दो दिनों से मुंबई में बारिश हो रही है और हर तरफ पानी ही नजर आ रहा है।

Published: undefined

मुंबई में तेज बारिश के बाद माटुंगा, सायन, दादर ईस्ट-वेस्ट समेत कई उपनगरीय इलाकों में पानी भर गया। सड़कों पर पानी भरने के कारण यह अब दुकानों और घरों के अंदर घुसने लगा है। लोग घुटनों तक पानी में रहने को मजबूर हो गए हैं।

Published: undefined

मुंबई के सायन इलाके में काफी पानी भरा हुआ है, जिससे बच्चों को स्कूल जाने में काफी परेशानी हो रही है। दादर इलाके में भी भारी बारिश के चलते स्कूल जाने वाले रास्तों पर पानी भर गया है।

Published: undefined

भारी बारिश की वजह से रेलवे ट्रैक पर जलभराव हो गया है और इसका असर लोकल ट्रेन सेवा पर पड़ा है।

Published: undefined

भारी बारिश की वजह से सड़कों पर खड़ी गाड़ियां डूबने लगी हैं तो ऑफिस जाने वाले लोग खासी परेशानी झेल रहे हैं।

Published: undefined

ट्रेनों के रद्द और लेट होने से ऑफिस जाने वालों को खासी परेशानी हो रही है। स्टेशन पर लोग ट्रेन आने का इंतजार कर रहे हैं।

Published: undefined

सायन क्षेत्र में भीषण बारिश के बाद लगा लंबा जाम, लोगों की बढ़ी मुसीबत।

Published: undefined

मुंबई में भारी बारिश के चलते कई जगह जलभराव, भक्ति पार्क इलाके से ट्रैफिक जाम की तस्वीर

Published: undefined

पालघर रेलवे स्टेशन पर रात से हो रही बारिश की वजह से पटरियां भी पानी में डूब गईं, जिसके चलते ट्रेनों की रफ्तार धीमी पड़ गई है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined