राजनीति

छत्तीसगढ़ में BJP को बड़ा झटका, दिग्गज आदिवासी नेता कांग्रेस में हुए शामिल, भूपेश बघेल की जमकर तारीफ की

नंदकुमार साय तीन बार विधायक, तीन बार लोकसभा सदस्य और दो बार राज्यसभा सदस्य रहे हैं। साथ ही वह अविभाजित मध्य प्रदेश की बीजेपी इकाई के अध्यक्ष भी रहे हैं। उन्होंने कहा अटल-आडवाणी के दौर में जो बीजेपी थी आज वह नहीं रही, परिस्थितियां बदल चुकी हैं।

छत्तीसगढ़ में BJP के दिग्गज आदिवासी नेता कांग्रेस में हुए शामिल
छत्तीसगढ़ में BJP के दिग्गज आदिवासी नेता कांग्रेस में हुए शामिल फोटोः IANS

छत्तीसगढ़ में बीजेपी के दिग्गज आदिवासी नेता नंद कुमार साय ने मजदूर दिवस के दिन भगवा पार्टी को बड़ा झटका देते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मौजूदगी में कांग्रेस का दामन थाम लिया। पार्टी बदलने के फैसले को महत्वपूर्ण बताते हुए साय ने कहा कि अब बीजेपी अटल बिहारी बाजपेयी के दौर की पार्टी नहीं रही। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने साय को आदिवासियों और गरीबों के लिए संघर्ष करने वाला नेता बताया।

Published: undefined

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में एक समारोह में नंद कुमार साय ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नंद कुमार साय को पार्टी का प्रतीक चिंन्ह पहनाकर कांग्रेस की सदस्यता दिलाई। इस दौरान बघेल ने साय का मुंह भी मीठा कराया। आदिवासी नेता साय के बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में आने से पार्टी के नेता गदगद हैं।

Published: undefined

नंद कुमार साय ने कहा कि यह निर्णय उनके लिए जीवन का बहुत कठिन निर्णय है, जनसंघ के समय से वे और उनका परिवार बीजेपी में रहा है। अटल बिहारी वाजपेयी और लालकृष्ण आडवाणी जैसे लोगों के साथ उन्होंने काम किया है और अटल जी को फॉलो करते रहे हैं। उन्होंने कहा अटल-आडवाणी के दौर में जो बीजेपी थी आज उस रूप में पार्टी नहीं है, परिस्थितियां बदल चुकी हैं।

Published: undefined

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की प्रशंसा करते हुए साय ने कहा कि हम कहते थे देश से हमारा नाता है गाय हमारी माता है, मगर भूपेश बघेल ने इसे एक नया रूप दिया है। नरवा, गरवा, घुरवा बारी योजना जनता के लिए कारगर साबित हुई है। यह भी अच्छा लगता है कि भूपेश बघेल सरकार ने राम गमन पथ को बनाया है। वर्तमान में राज्य में कांग्रेस की सरकार अच्छा काम कर रही है, वाकई में दल का महत्व नहीं है। आम जनता के लिए काम करना है। मिलकर काम करेंगे तो छत्तीसगढ़ अच्छा होगा।

Published: undefined

नंदकुमार साय तीन बार विधायक, तीन बार लोकसभा सदस्य और दो बार राज्यसभा सदस्य रहे हैं। साथ ही वह अविभाजित मध्य प्रदेश की बीजेपी इकाई के अध्यक्ष भी रहे हैं। नंदकुमार साय ने रविवार को बीजेपी से इस्तीफा दे दिया था उसके बाद से उन्हें मनाने की प्रयास लगातार पार्टी की ओर से किए जा रहे थे। कई बीजेपी के बड़े नेता उनके आवास पर भी गए मगर उनसे बातचीत नहीं हुई।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined