राजनीति

दिल्ली के उपराज्यपाल ने विधानसभा चुनाव के लिए गजट अधिसूचना जारी की, 10 फरवरी को समाप्त हो जाएगी चुनाव प्रक्रिया

अधिसूचना के अनुसार दिल्ली में पांच फरवरी को प्रात: सात बज से सायं छह बजे तक मतदान होगा। आठ फरवरी को मतगणना होगी और चुनाव प्रक्रिया 10 फरवरी को समाप्त हो जायेगी।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया प्रतीकात्मक तस्वीर

दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने निर्वाचन आयोग की सिफारिश के बाद राष्ट्रीय राजधानी में विधानसभा चुनाव के वास्ते शुक्रवार को गजट अधिसूचना जारी की।

दस जनवरी को जारी की गयी इस सरकारी अधिसूचना के अनुसार जन प्रतिनिधित्व कानून, 1951 के तहत चुनाव कार्यक्रम घोषित किया गया है।

Published: undefined

अधिसूचना में कहा गया है, ‘‘निर्वाचन आयोग की सिफारिश के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के उपराज्यपाल राष्ट्रीय राजधानी के सभी विधानसभा क्षेत्रों से विधानसभा के सदस्यों के निर्वाचन का आह्वान करते हैं।’’

अधिसूचना के मुताबिक नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 17 जनवरी है। नामांकन पत्रों की जांच 18 जनवरी को होगी। नामांकन पत्र 20 जनवरी तक वापस लिये जा सकते हैं।

Published: undefined

अधिसूचना के अनुसार दिल्ली में पांच फरवरी को प्रात: सात बज से सायं छह बजे तक मतदान होगा। आठ फरवरी को मतगणना होगी और चुनाव प्रक्रिया 10 फरवरी को समाप्त हो जायेगी।

अधिसूचना में कहा गया है कि वर्तमान विधानसभा 23 फरवरी को भंग होगी और फिर नयी सरकार के गठन का मार्ग प्रशस्त होगा।

Published: undefined

सात जनवरी को निर्वाचन आयोग ने घोषणा की थी नौंवा दिल्ली विधानसभा चुनाव पांच फरवरी को होगा। सभी 70 विधानसभा सीट के लिए पांच फरवरी को एक ही चरण में मतदान होगा।

पीटीआई के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined