राजनीति

दिल्ली: CM कार्यालय से अंबेडकर और भगत सिंह की तस्वीरें हटाये जाने का मामला, आप ने कहा- प्रदर्शन जारी रहेगा

आप विधायक संजीव झा के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में उनकी पार्टी के सहयोगी कुलदीप कुमार ने दावा किया कि पार्टी के विधायकों को ‘जय भीम’ का नारा लगाने पर विधानसभा से निलंबित कर दिया गया।

फोटो: IANS
फोटो: IANS 

आम आदमी पार्टी (आप) ने बुधवार को कहा कि दिल्ली में बीजेपी के सत्ता में आने के बाद मुख्यमंत्री कार्यालय से भीमराव आंबेडकर और भगत सिंह की तस्वीरें ‘हटाए जाने’ के खिलाफ वह अपना विरोध जारी रखेगी।

आप विधायक संजीव झा के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में उनकी पार्टी के सहयोगी कुलदीप कुमार ने दावा किया कि पार्टी के विधायकों को ‘जय भीम’ का नारा लगाने पर विधानसभा से निलंबित कर दिया गया।

Published: undefined

उन्होंने कहा, ‘बीजेपी विधायक ‘मोदी-मोदी’ के नारे लगा रहे थे, लेकिन आप विधायकों को ‘जय भीम’ का नारा लगाने के कारण सदन से निलंबित कर दिया गया।’’

झा ने कहा कि मुख्यमंत्री कार्यालय से चित्रों को ‘हटाये जाने’ को सहन नहीं किया जाएगा और आप इसके विरूद्ध विरोध प्रदर्शन जारी रखेगी।

Published: undefined

उन्होंने मांग की कि आंबेडकर और भगत सिंह के चित्र उसी तरह प्रदर्शित किए जाएं जैसे आप के शासन में रहने के दौरान किए गए थे।

दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने नवगठित सदन में मंगलवार को उपराज्यपाल वी के सक्सेना के अभिभाषण में बाधा डालने को लेकर विपक्ष की नेता आतिशी समेत 21 आप विधायकों को तीन दिनों के लिए निलंबित कर दिया।

Published: undefined

आप के अन्य विधायकों के साथ मिलकर आतिशी ने मुख्यमंत्री कार्यालय से बी आर आंबेडकर की तस्वीर कथित तौर पर हटाए जाने का विरोध किया था। आप विधायकों ने बीजेपी नीत सरकार पर आंबेडकर का अनादर करने का आरोप लगाया और इस कदम के विरूद्ध नारेबाजी की।

Published: undefined

इस आरोप से इनकार करते हुए बीजेपी ने आप पर ‘अफवाह’ फैलाने का आरोप लगाया है और कहा है कि मुख्यमंत्री कार्यालय में महात्मा गांधी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ आंबेडकर और भगत सिंह की तस्वीरें भी लगाई गई हैं।

पीटीआई के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined