सोशल वायरल

नए साल पर बना रहे हैं विदेश घूमने का प्लान, तो ये देश हैं बेस्ट डेस्टिनेशन

घूमने के शौकीनों और आने वाले सालों में जो लोग लंबी छुट्टियों की योजना बना रहे हैं, उनके लिए विशेषज्ञों की ओर से कुछ बेहतरीन जगह सुझाए गए हैं जहां जाकर सुकून के चंद पल बिताए जा सकते हैं।

फोटो: आईएएनएस
फोटो: आईएएनएस 

घूमने के शौकीनों और आने वाले सालों में जो लोग लंबी छुट्टियों की योजना बना रहे हैं, उनके लिए विशेषज्ञों की ओर से कुछ बेहतरीन जगह सुझाए गए हैं जहां जाकर सुकून के चंद पल बिताए जा सकते हैं।

आइए, देखते हैं ये जगहें कौन सी हैं-

Published: undefined

1. मिस्र : ब्रिटेन के एक स्वतंत्र समाचार पत्र की सूची में मिस्र को सबसे पहले स्थान पर रखा गया है। साल 2020 में गीजा के पिरामिडों के समीप स्थित एक नए संग्रहालय का अनावरण होने जा रहा है जिसमें 30,000 कभी न देखी गई मिस्र की पुरानी कलाकृतियां शामिल होंगी। यह यहां आकर्षण का एक बड़ा केंद्र बनने जा रहा है-इंसाइट वेकेशंस एंड लक्जरी गोल्ड के एंथनी लिम की ओर से ऐसा कहा गया है।

Published: undefined

2. ऑस्ट्रेलिया : प्रकृति की प्राचुर्यता और मानव निर्मित पर्यटन केंद्रों के अलावा साल 2020 में ऑस्ट्रेलिया में टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप का भी आयोजन किया जा रहा है जो पर्यटकों को भारी मात्रा में यहां आकर्षित करने के लिए काफी है।

Published: undefined

3. बाली : बाली, इंडोनेशिया का एक ऐसा द्वीप है, जहां पर्यटकों की आवाजाही लगी रहती है। इसे साल 2017 में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गंतव्य के रूप में पुरस्कृत किया गया है। यहां हर तरह के पर्यटकों के पसंद की चीजें उपलब्ध हैं। चाहें वह प्राकृतिक खूबसूरती हो या सांस्कृतिक समृद्धि या खाने-पीने से संबंधित चीजें हों, यहां इनमें से ही चीज की बहुलता है। इस द्वीप में अनुभव करने लायक कई सारी जगहें हैं। बाली आराम फरमाने, एडवेंचर, अध्यात्म और बेहतरीन नाइट लाइफ का एक उपयुक्त मिश्रण है-धरमवीर सिंह चौहान (जॉस्टल)।

Published: undefined

4. जापान : साल 2020 के ओलंपिक के चलते नए साल में जापान एक अन्य आकर्षक पर्यटन केंद्र बनने जा रहा है। इसके अलावा भी यहां के खूबसूरत नजारें और शानदार मंदिरें इसे पर्यटन की दृष्टि से एक प्रमुख केंद्र बनाता है। जापान में आधुनिक और प्राचीन संस्कृति के बीच बेहतरीन तालमेल देखने का मिलता है-इंसाइट वेकेशंस एंड लक्जरी गोल्ड के एंथनी लिम की ओर से ऐसा कहा गया है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined