खेल

खेल: सूर्या की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए अजय जडेजा और अब इंग्लैंड में अपना पराक्रम दिखाएंगे बिहार के वैभव

सूर्यकुमार की बल्लेबाजी देख पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा भी खुद को रोक नहीं पाए हैं। वैभव सूर्यवंशी का चयन भारतीय अंडर 19 टीम में हुआ है जो इंग्लैंड टूर पर जाएगी और वहां कई मैच खेलेगी।

दिल्ली के खिलाफ अर्धशतक जड़ने के बाद लोगों का अभिवादन करते हुए सूर्यकुमार यादव
दिल्ली के खिलाफ अर्धशतक जड़ने के बाद लोगों का अभिवादन करते हुए सूर्यकुमार यादव फोटो: IANS

अब इंग्लैंड में अपना पराक्रम दिखाएंगे बिहार के वैभव सूर्यवंशी

बिहार के वैभव सूर्यवंशी भारत की अंडर 19 टीम के साथ इंग्लैंड में अपना पराक्रम दिखाएंगे। 

सूर्यवंशी ने आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की टीम की ओर से खेलते हुए बेहतर प्रदर्शन किया जिसके बाद उन्हें यह इनाम मिला है। वैभव सूर्यवंशी का चयन भारतीय अंडर 19 टीम में हुआ है जो इंग्लैंड टूर पर जाएगी और वहां कई मैच खेलेगी। 

आज वैभव सूर्यवंशी बेंगलुरु के लिए रवाना हुए जहां कैंप करेंगे और फिर बेंगलुरु से इंग्लैंड के लिए रवाना होंगे। वैभव के चाचा दिनेश कुमार ने आईएएनएस को बताया कि काफी अच्छा लग रहा है कि वैभव का चयन इंग्लैंड टूर के लिए हुआ है और जल्द ही वैभव भारतीय क्रिकेट टीम में भी नजर आएगा और वह वहां भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे। वैभव ने भी इंग्लैंड टूर के लिए चयन होने पर प्रसन्नता जाहिर की।

Published: undefined

महाराष्ट्र की दीक्षा यादव का ओपन सी स्विमिंग में स्वर्णिम डबल

महाराष्ट्र की दीक्षा यादव ने पहले खेलो इंडिया बीच गेम्स में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए ओपन सी स्विमिंग इवेंट में दोनों स्वर्ण पदक अपने नाम किए। महाराष्ट्र की 19 वर्षीय दीक्षा ने गुरुवार सुबह घोघला बीच पर 10 किमी और 5 किमी दोनों स्पर्धाओं में स्वर्ण पदक जीता। पुरुषों की 5 किमी ओपन स्विमिंग में कर्नाटक के द्रुपद रामकृष्ण ने स्वर्ण पदक जीता।

दीक्षा को लंबी दूरी की तैराकी से प्यार हो गया है। उन्होंने 10वीं कक्षा में खेलना शुरू किया था। वह पुणे के बालेवाड़ी स्टेडियम में प्रशिक्षण लेती थीं। ओपन वाटर स्विमिंग में यह उनका दूसरा साल है। उन्होंने अमेरिकी तैराक कैटी लेडेकी से प्रेरणा ली है।

 गुरुवार की सुबह 5 किलोमीटर की दौड़ में जीत के बाद दीक्षा ने कहा, "केआईबीजी 2025 में दोहरा स्वर्ण पदक जीतना मेरे लिए यहां आने से पहले किए गए सभी अभ्यासों की एक उपलब्धि है।" उन्होंने स्वर्ण पदक जीतने के लिए 1 घंटा, 10 मिनट और 12 सेकंड का समय दर्ज किया।

Published: undefined

आरसीबी ने बेथेल की जगह सीफर्ट को शामिल किया

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने जैकब बेथेल के अस्थायी प्रतिस्थापन के रूप में न्यूजीलैंड के विकेटकीपर-बल्लेबाज टिम सीफर्ट को शामिल किया है, जो 29 मई से वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू होने वाली व्हाइट-बॉल सीरीज के लिए इंग्लैंड लौटेंगे।

सीफर्ट, जिन्होंने 66 टी20 मैच खेले हैं और उनके नाम 1,540 रन हैं, 2 करोड़ रुपये में आरसीबी में शामिल होंगे। बेथेल शुक्रवार को लखनऊ में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ होने वाले आखिरी से पहले के लीग मैच के बाद आरसीबी कैंप छोड़ देंगे।

आईपीएल के बयान में कहा गया है, "रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने टिम सीफर्ट को साइन किया है, क्योंकि जैकब बेथेल 24 मई को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 से इंग्लैंड के लिए रवाना होने वाले हैं - 23 मई, 2025 को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आरसीबी के लीग-स्टेज गेम के बाद - इंग्लैंड की टीम में शामिल होने के लिए। प्रतिस्थापन 24 मई, 2025 से प्रभावी होगा।"

Published: undefined

गिल ने सुदर्शन के साथ अपनी साझेदारी पर कहा : 'हमें प्रतिद्वंद्वी को मात देना पसंद है'

गुजरात टाइटन्स के कप्तान शुभमन गिल ने खुलासा किया कि "विपक्ष को मात देने का कौशल" ही साई सुदर्शन के साथ उनकी बल्लेबाजी साझेदारी को इतना प्रभावी बनाता है। उन्होंने कहा कि "स्थितियों को पढ़ना और स्थिति का आकलन करना" ही उनकी टीम की सामरिक जागरूकता की कुंजी है, जो आईपीएल 2025 में उनकी सफलता के लिए महत्वपूर्ण है।

आईपीएल 2025 में सलामी जोड़ी के रूप में, सुदर्शन और गिल ने 76.27 की औसत से 839 रन बनाए हैं, जिसमें सात 50 से अधिक की साझेदारी शामिल है - जिनमें से तीन 100 के आंकड़े को पार कर गई हैं। इस जोड़ी ने रविवार को अरुण जेटली स्टेडियम में गुजरात टाइटन्स के लिए टी20 में सबसे बड़ी साझेदारी की, जिसमें उन्होंने पहले विकेट के लिए 205 रनों की नाबाद साझेदारी की, जिससे जीटी ने दिल्ली कैपिटल्स पर 10 विकेट की जीत के साथ प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली।

 गिल ने जियोहॉटस्टार के जेन बोल्ड के एपिसोड में कहा, "मुझे लगता है कि हम जिस तरह से बल्लेबाजी करते हैं, वह बिल्कुल एक जैसा नहीं है, लेकिन बाएं-दाएं का संयोजन मदद करता है। हम दोनों विकेटों के बीच बहुत अच्छी तरह से दौड़ते हैं, और हम ऐसे खिलाड़ी हैं जो गेंदबाजों सहित प्रतिद्वंद्वी को मात देना पसंद करते हैं।"

Published: undefined

वानखेड़े में 11 चौके-छक्के, 73 रनों की तूफानी पारी, सूर्या की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा

मुंबई इंडियंस के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव जब-जब वानखेड़े के मैदान पर उतरते हैं, उनके बल्ले से रनों की बरसात होती है। हालत यह हो जाती है कि विपक्षी गेंदबाज उन्हें आउट करने के लिए नहीं, बल्कि बचने का प्रयास करने लगते हैं। कुछ ऐसा ही वानखेड़े में बुधवार को डीसी-एमआई के एक महत्वपूर्ण मैच में देखने को मिला।

इस मैच में सूर्यकुमार की एक विस्फोटक पारी ने मुंबई इंडियंस को प्लेऑफ का टिकट दे दिया। सूर्यकुमार की बल्लेबाजी देख पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा भी खुद को रोक नहीं पाए हैं। जडेजा ने सूर्यकुमार यादव की बल्लेबाजी की जमकर तारीफ की।

 जडेजा ने जियोहॉटस्टार पर कहा कि "वह जानते थे कि उन्हें क्या करना है। एक छोर को उन्होंने संभाले रखा और नमन को मौका दिया कि वह भी खुलकर अपने शॉट्स खेले। फिर भी, ये दोनों अविश्वसनीय थे। मुझे लगता है, सूर्यकुमार यादव ने एक असाधारण पारी खेली, लेकिन यह नमन धीर थे, जिन्होंने 19वें ओवर में दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज को आड़े हाथ लिया। चौके और छक्कों की बारिश की। मैच के अंतिम दो ओवरों में मुंबई ने काफी रन लूटे।" 

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined