खेल

खेल: WPL 2026 को लेकर पांचों कप्तान उत्साहित और तमीम इकबाल ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की दी ये सलाह

मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा कि पहला सीजन खास था। हमने पहला खिताब जीता था। तीसरा सीजन भी खास था, क्योंकि हमने दूसरी बार खिताब जीता। तमीम ने कहा, ‘‘अगर फैसला कल या एक हफ्ते बाद बदल जाता है तो आप अपने पहले दिए गए बयान कैसे समझाएंगे? ’’

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

महिला प्रीमियर लीग 2026 को लेकर पांचों कप्तान उत्साहित, सभी ने खिताब जीतने का किया दावा  

महिला प्रीमियर लीग 2026 की शुरुआत शुक्रवार से हो रही है। डीवाई पाटिल क्रिकेट अकादमी में पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस और आरसीबी के बीच खेला जाएगा। इस मैच से पहले महिला प्रीमियर लीग के आधिकारिक एक्स अकाउंट पर शेयर किए गए वीडियो में पांचों टीमों की कप्तानों ने इस सीजन में टीम की उम्मीदों को लेकर अपनी राय रखी है। 

 मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा कि पहला सीजन खास था। हमने पहला खिताब जीता था। तीसरा सीजन भी खास था, क्योंकि हमने दूसरी बार खिताब जीता। चौथा सीजन भी हमारे लिए खास होगा। हम इस साल अपना तीसरा खिताब जीतने जा रहे हैं।

स्मृति मंधाना ने कहा कि दूसरा सीजन खास था। मंधाना की कप्तानी में आरसीबी ने खिताब जीता था।

यूपी वॉरियर्ज की कप्तान मेग लैनिंग ने कहा कि चौथा सीजन खास होने जा रहा है। हमारे पास कुछ खिलाड़ी हैं, जो अपना दबदबा दिखाने के लिए तैयार हैं।

मेग लैनिंग 2023 से 2025 के बीच दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान थीं। उन्होंने लगातार तीन साल डीसी को फाइनल में पहुंचाया, लेकिन खिताब नहीं दिला सकीं। इस बार लैनिंग यूपी वॉरियर्ज को पहला खिताब दिलाने का प्रयास करेंगी।

गुजरात जायंट्स की कप्तान एश्ले गार्डनर ने कहा कि हमारे पास बहुत अच्छी टीम है। इसलिए यह सीजन काफी रोमांचक होने वाला है।

महिला प्रीमियर लीग में पहली बार कप्तान के रूप में जेमिमा रोड्रिग्स नजर आएंगी। टीम इंडिया की इस खिलाड़ी को दिल्ली कैपिटल्स ने कप्तानी सौंपी है। वह पिछले तीन साल से टीम का हिस्सा हैं।

रोड्रिग्स ने कहा कि पिछले तीन सीजन अच्छे रहे थे। इस बार हम और बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुए सीजन को विशेष बनाएंगे और चैंपियन बनने कोशिश करेंगे।

महिला प्रीमियर लीग 2026 का आयोजन 9 जनवरी से 5 फरवरी तक किया जाएगा। इस दौरान 22 मैच खेले जाएंगे। देखना होगा कि चौथे सीजन में कोई नया विजेता मिलता है या नहीं।

Published: undefined

भावनाओं में बहकर नहीं, भविष्य को ध्यान में रखकर फैसला लें: तमीम इकबाल

पूर्व कप्तान तमीम इकबाल ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) से अपील की है कि अगले महीने भारत में होने वाले टी20 विश्व कप में टीम की भागीदारी के बारे में फैसला लोगों की भावनाओं से प्रभावित नहीं हों क्योंकि ऐसे किसी भी निर्णय का असर अगले 10 साल तक पड़ सकता है।

बांग्लादेश ने सात फरवरी से शुरू होने वाले विश्व कप के लिए सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए भारत का दौरा करने में हिचकिचाहट दिखाई है और अपने मैच सह-मेजबान श्रीलंका में स्थानांतरित करने की मांग की है। यह तब हुआ जब हिंदुओं पर हमलों के बीच बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को बीसीसीआई के निर्देश पर आईपीएल फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स द्वारा रिलीज कर दिया गया।

तमीम इकबाल ने ‘क्रिकबज’ से कहा, ‘‘स्थिति फिलहाल थोड़ी गंभीर है और अभी अचानक कोई बयान देना मुश्किल है। लेकिन यह ध्यान में रखना चाहिए कि अगर सब मिलकर काम करें तो कई समस्याएं संवाद के माध्यम से हल हो सकती हैं। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘आपको यह देखना होगा कि बांग्लादेश विश्व क्रिकेट में कहां खड़ा है और बांग्लादेश क्रिकेट का भविष्य क्या हो सकता है। फिर उसी आधार पर निर्णय लेना चाहिए। ’’

बांग्लादेश के खेल मंत्रालय के सलाहकार आसिफ नजरुल ने स्थल बदलने के मामले में कड़ा रुख अपनाया है। उन्होंने राष्ट्रीय गौरव का हवाला दिया और सरकारी गलियारों में भारत विरोधी बढ़ती भावना को जारी रखा।

बीसीबी और सरकार के बीच इस मुद्दे पर मतभेद दिखाई दे रहे हैं। अमिनुल इस्लाम बुलबुल के नेतृत्व वाला बीसीबी इस दृष्टिकोण से पूरी तरह सहमत नहीं है।

तमीम ने स्पष्ट किया, ‘‘हम बीसीबी को एक स्वतंत्र संस्था मानते हैं। निश्चित रूप से सरकार बड़ी भूमिका जरूर निभाती है और उसके साथ चर्चा जरूरी है, लेकिन अगर हम बीसीबी को स्वतंत्र मानते हैं तो इसे अपने निर्णय लेने का अधिकार भी होना चाहिए। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘अगर बोर्ड किसी फैसले को सही मानता है तो उसे वह निर्णय लेना चाहिए। सार्वजनिक राय हमेशा अलग-अलग होगी। जब हम खेलते हैं, दर्शक भावनाओं से प्रभावित होकर कई बातें कहते हैं। लेकिन अगर आप उन सब के आधार पर निर्णय लेने लगेंगे तो इतनी बड़ी संस्था नहीं चला पाएंगे। ’’

तमीम ने कहा, ‘‘आज के फैसले का असर अगले दस साल तक पड़ेगा इसलिए निर्णय बांग्लादेश क्रिकेट और खिलाड़ियों के हित में लिया जाना चाहिए। यही मेरा व्यक्तिगत विचार है। ’’

छत्तीस वर्षीय तमीम ने अपने करियर में 70 टेस्ट, 243 वनडे और 78 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। उन्होंने बीसीबी और सरकार द्वारा हर दिन जारी बयानों की भी आलोचना की।

उन्होंने कहा, ‘‘अंतिम फैसला लेने और आंतरिक चर्चा पूरी करने के बाद ही उसे सार्वजनिक रूप से बताया जाना चाहिए। हर कदम सार्वजनिक रूप से बताने से अनावश्यक अस्थिरता पैदा होती है जो अभी हो रही है। ’’

तमीम ने कहा, ‘‘अगर फैसला कल या एक हफ्ते बाद बदल जाता है तो आप अपने पहले दिए गए बयान कैसे समझाएंगे? ’’

उन्होंने अंत में कहा, ‘‘जो भी अंतिम फैसला हो, मुझे उम्मीद है कि बांग्लादेश क्रिकेट के हितों को प्राथमिकता दी जाएगी। और फैसले से पहले बांग्लादेश क्रिकेट के भविष्य को ध्यान में रखा जाएगा। ’’

पीटीआई के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined