भारत-इंग्लैंड के बीच गुरुवार से तीसरे टेस्ट मैच की शुरुआत होने जा रही है। यह मुकाबला लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जाएगा, जहां भारत मैच जीतकर सीरीज में 2-1 से बढ़त हासिल करने के इरादे से उतरेगा।
आपको बता दें कि लॉर्ड्स के मैदान पर पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम है, जिसने यहां 729/6 के स्कोर पर अपनी पारी घोषित की थी।
वहीं, इस मैदान पर पारी में न्यूनतम स्कोर का 'अनचाहा रिकॉर्ड' आयरलैंड के नाम दर्ज है, जिसकी पूरी टीम मिलकर भी उस मैच में अर्धशतक पूरा नहीं कर सकी थी।
Published: undefined
यह मुकाबला साल 2019 में 24-26 जुलाई के बीच खेला गया था। मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी, लेकिन यह फैसला भारी पड़ गया। मेजबान टीम 23.4 ओवरों में महज 85 रन पर सिमट गई। टीम के आठ बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू सके।
आयरलैंड की ओर से टिम मुर्टाग ने सर्वाधिक पांच विकेट चटकाए, जबकि मार्क अडैर को तीन विकेट हाथ लगे।
इसके जवाब में इंग्लैंड ने पहली पारी में 207 रन बनाकर 122 रन की बढ़त हासिल कर ली। टीम के लिए एंड्रयू बालबर्नी ने 69 गेंदों में 55 रन की पारी खेली, जिसमें 10 चौके शामिल रहे।
इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी की गलतियों से सबक लिया और दूसरी पारी में 303 रन बना दिए। सलामी बल्लेबाज जैक लीच ने इस पारी में 92 रन जड़े, जबकि जेसन रॉय ने 72 रन की पारी खेली।
Published: undefined
आयरलैंड को जीत के लिए महज 182 रन का टारगेट मिला। फैंस को लगा कि आयरलैंड आसानी से इस मुकाबले को अपने नाम कर सकता है, लेकिन इंग्लैंड की गेंदबाजी को हल्के में लेना गलत था।
आयरलैंड ने दूसरी पारी में 11 के स्कोर पर अपना पहला विकेट गंवाया और 38 रन तक उसकी पूरी टीम ही सिमट गई। यह पारी सिर्फ 15.4 ओवरों तक चली। आयरलैंड के लिए जेम्स मैककॉलम ने सर्वाधिक 11 रन बनाए, उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच सका।
इंग्लैंड के लिए इस पारी में क्रिस वोक्स ने 7.4 ओवरों में 17 रन देकर छह विकेट झटके, जबकि स्टुअर्ट ब्रॉड ने 8 ओवरों में 19 रन देकर चार विकेट अपने नाम किए।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined