खेल

IND VS NZ: पहले वनडे में शुभमन गिल ने जड़ा तूफानी दोहरा शतक, टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को दिया 350 रन का लक्ष्य

शुभमन गिल ने अपनी 19वीं वनडे पारी में शानदार दोहरा शतक लगाया। उन्होंने लॉकी फर्ग्यूसन की गेंद पर लगातार तीन छक्के लगाकर 200 रन का आंकड़ा छुआ। वह वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले भारत के पांचवें बल्लेबाज हैं।

फोटो: @BCCI
फोटो: @BCCI 

भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला हैदराबाद में खेला जा रहा है। टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया ने 50 ओवर में आठ विकेट पर 349 रन बनाए। शुभमन गिल ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 208 रन बनाए।

शुभमन गिल ने अपनी 19वीं वनडे पारी में शानदार दोहरा शतक लगाया। उन्होंने लॉकी फर्ग्यूसन की गेंद पर लगातार तीन छक्के लगाकर 200 रन का आंकड़ा छुआ। वह वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले भारत के पांचवें बल्लेबाज हैं। गिन ने कुल 208 रन बनाए। वे आखिरी ओवर के दूसरी गेंद पर आउट हो गए थे। शुभमन के अलावा रोहित शर्मा ने 34, सूर्यकुमार यादव ने 31, हार्दिक पांड्या ने 28 और वॉशिंगटन सुंदर ने 12 रन बनाए। विराट कोहली आठ और ईशान किशन पांच रन बनाकर आउट हुए।

आपको बता दें, पहला दोहरा शतक सचिन तेंदुलकर ने लगाया, इसके बाद दूसरे नंबर पर सहवाग का नाम है, वहीं तीसरे नंबर पर रोहित शर्मा का नाम है, चौथे नंबर पर ईशान किशन का नाम है।

Published: undefined

आपको बता दें, हैदराबाद में भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का ये पहला मुकाबला। न्यूजीलैंड के टीम पांच साल बाद भारत में कोई वनडे सीरीज खेल रही है। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। 

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined